नीमकाथाना को जिला व पौख को नगर पालिका बनाने पर ग्रामीणों ने मिठाइयां बांटकर मनाई खुशियां
उदयपुरवाटी / बाघोली(सुमेर सिंह राव)
नीमकाथाना को जिला बनाने व पौख को नगरपालिका बनाने पर खुशी की लहर छाई। शुक्रवार रात्रि को पंचायत भवन व ज्योतिबा नगर में आतिशबाजी की गई। पंचायत भवन में सरपंच कोमल शेरावत के सानिध्य में कई पंच व गांव के प्रतिष्ठित लोगों ने मिठाई बांटकर खुशी मनाई गई। ज्योतिबा नगर बस स्टैंड पर शनिवार को किसान सेवा केंद्र के अध्यक्ष महावीर प्रसाद सैनी, श्योला राम सैनी, रवि सैनी, कृष्ण कुमार ,भगवानाराम, रामचंद्र सैनी आदि ने नगर पालिका व नीमकाथाना को जिला बनाने की सौगात एक साथ मिलने पर आतिशबाजी कर जश्न मनाया। पौख में सरपंच कोमल शेरावत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया। इस दौरान पूर्व प्रधान भगवानाराम सैनी, उपसरपंच रतन कंवर, पूर्व सरपंच मूलचंद सैनी, सरपंच प्रतिनिधि राजेंद्र शेरावत ,ताराचंद शेरावत, पूर्व उपसरपंच नथुराम खटाना ,पंच मीना कुमावत, लक्ष्मी रसगनिया, लक्ष्मण सिंह ,गजराज सिंह डीलर ,विनोद कुमावत, शिवपाल कुमावत ,नेकी पहलवान ,महावीर प्रसाद सैनी एलआईसी अभिकर्ता, बलराम गुर्जर ,ताराचंद गुर्जर ,संजय शर्मा, बंसी लाल मेघवाल ,फूलचंद , गोकुल रामदेव गुर्जर ,सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे ।