70 साल की बुजुर्ग महिला सहित बेटे, पुत्र वधू व नन्हे पोती ,पोतियों के साथ मारपीट: नौ दिन बाद भी नही कार्यवाही
उदयपुरवाटी ,झुंझुनू (शंकर लाल शर्मा)
झुंझुनू जिले के उदयपुरवाटी स्थानीय थाने में 10 मार्च को टोडपुरा में एक 70 साल की बुजुर्ग महिला के साथ उसी के बेटे व पत्नी तथा अन्य तीन चार सदस्यों ने मारपीट कर ली उसको बचाने आए दूसरे पुत्र दिनेश कुमार शर्मा व उसकी पत्नी रेखा तथा उनके बच्चों पर भी मारपीट करने लगे इस मारपीट के दौरान बुजुर्ग महिला के सिर पर 5 से 7 टांके आए तथा उसके बेटे दिनेश के दोनों हाथ पर गंभीर चोट आई है जिससे चिराना सीएससी में भर्ती कराया गया दिनेश की पत्नी रेखा व उसकी बुजुर्ग मां द्रोपदी देवी पर सिर पर चोट आने से वह भी गंभीर रूप से घायल हो गई उनके चार बच्चों से मारपीट करने पर मामूली चोट आई है 10 मार्च को दिनेश कुमार शर्मा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई मगर अभी तक आरोपियों को पुलिस पकड़ तक नहीं पाई है
इस दौरान आरोपियों द्वारा बुजुर्ग महिला व उसके बेटे को जान से मारने की धमकी दी जा रही है मगर पुलिस कोई भी कार्रवाई नहीं कर रही है जिसके दौरान परिवार के सभी सदस्य भयभीत हो रहे हैं वहीं दिनेश कुमार व बुजुर्ग माता द्रोपती देवी उम्र 70 साल का कहना है कि अब फरियाद लेकर किसके पास जाएं पुलिस कोई भी कार्रवाई नहीं कर रही है जिससे मेरा परिवार डरा हुआ है पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करने के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है परिवादी बुजुर्ग महिला के सभी सदस्य डर डर के जी रहे हैं पुलिस समय रहते कार्रवाई नहीं करती है बुजुर्ग महिला का कहना है की मुझे मेरे ही बेटे से खतरा बना हुआ है वह मारपीट करने के बाद किसी भी हद तक जा सकता है या अन्य लोगों को बुलाकर जान से मार सकता है वहीं दिनेश कुमार शर्मा ने अपने भाई महेश शर्मा उसकी पत्नी व पुत्री पर मारपीट का मामला दर्ज कराया है तथा जान का खतरा बताया है आप को बता दें कि परिवादी दिनेश कुमार शर्मा व पत्नी तथा बच्चे कई सालों से महाराष्ट्र रहते हैं तथा साल में एक दो बार नवलगढ़ तहसील गांव टोडपुरा थाना उदयपुरवाटी में अपने माता पिता से मिलने आते हैं इस वर्ष वे होली पर्व पर आए हुए थे तथा उसकी के भाई महेश शर्मा ने मां द्रोपदी देवी पत्नी रेखा व बच्चों के साथ मारपीट की जिससे गंभीर चोटे आई है अब उनको जान से मारने की धमकी दी जा रही है मां द्रोपदी उम्र 70 साल यहां अकेली रही है पिता थे राजस्थान बाहर रहते हैं