सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में निशुल्क कैंसर जांच शिविर का आयोजन :100 से अधिक लोगों की हुई जांच
उदयपुरवाटी(सुमेर सिंह राव / शंकर लाल शर्मा)
उदयपुरवाटी स्थानीय कस्बे में जयपुर रोड़ पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में भगवान महावीर कैंसर चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र के तत्वावधान में निशुल्क कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया गया महिला डाक्टर निर्मला महावर ने बताया है कि मुंह या गले में न भरने वाला छाला ,कुछ निगलने में दिक्कत होना ,आदात में परिवर्तन,शरीर में किसी भी भाग में गांठ ,स्तन में या आकार में परिवर्तन,लंबे समय तक खांसी या कफ में खून,मलद्वार या मूत्रद्वार से खून आना, शौच की आदत मे परिवर्तन,वजन का बेवजह कम होना , इत्यादि बिमारियो की निशुल्क जांच की गई तथा निशुल्क दवाइयां दी गई इस दौरान जयपुर टीम से मोनिका ,कविता,श्री राम ,आलोक, दीपिका ,सिद्धार्थ ,लेखराज सहित कई चिकित्स मौजूद रहे वहीं सीएचसी प्रभारी डॉ अनिमेष गुप्ता व डा सुमन मीणा ने कहा की वर्तमान में बिमारियों की जांचो के लिए लोग सीकर जयपुर जाते हैं मगर ऐसे निशुल्क शिविरो मे फ्री जांच होती है इसलिए ऐसे शिविरों में जाच करवाकर लाभ ले सकते हैं