पचलगी के हंसनला बालाजी धाम में हवन में पूजा अर्चना की बाद निकाली भव्य झांकी
उदयपुरवाटी / बाघोली/ सुमेर सिंह राव
पचलंगी सीमा के पास हंसनला बालाजी धाम में बालाजी का मेला मंगलवार को संत हनुमान दास मोनी बाबा के सानिध्य में भरा। मेले में काटली पुरा, झडाया नगर, पचलगी, गुहाला, चला, जहाज आदि गांव की श्रद्धालु पहुंचे। बालाजी मंदिर में सुबह हवन का आयोजन किया गया। जिसमें वेद मंत्रोंचयारण के द्वारा हवन में जोड़ें बैठाकर आहुतियां दी गई। इससे पहले चल रही रामायण पाठ का समापन हुआ। महा आरती बाद प्रसाद वितरण किया गया।दिन में पूजा अर्चना की बाद प्रसाद का भोग लगाया गया। उसके बाद भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें देर रात्रि तक श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। मेले में झूले पर झूल कर श्रद्धालुओं ने आनंद लिया।
वही महिलाओं ने मनिहारी सामान की दुकानों पर जमकर खरीदारी की। मेले में तरबूजों की खरीदारी पर खासा भीड़ रही। बालाजी मंदिर में भव्य झांकी सजाकर निकाली गई । भक्तों ने बाबा हनुमान दास मौनी महाराज का शाल ओढ़ाकर सम्मान किया।इस दौरान संचालक मदन लाल भावरीया, सन्तबक्स सिंह शेखावत, श्रीराम सैनी,शिशपाल सैनी ,कालूराम ठेकेदार, बद्रीप्रसाद सैनी गुहाला, जगदीश सिंह शेखावत, महेन्द्र सिंह तेतरवाल,जागीराम, श्री चंद् शेखर दलेलपुरा , मदनलाल गुर्जर, कैप्टन रामनिवास ताखर दलेलपुरा आदि उपस्थित रहे।