केवट बोर्ड के गठन की मांग को लेकर कीर समाज ने सौंपा ज्ञापन
गुढागौड़जी (झुञ्झुनु, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) कीर समाज ने केवट बोर्ड के गठन की मांग को लेकर पूर्व सरपंच गीता देवी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन दिया। राजस्थान कीर कहार महासभा के प्रदेश संयोजक डाॅ. शिवभगवान कश्यप ने बताया कि हमारा समाज अन्य पिछड़ा वर्ग के अन्तर्गत शामिल है। यह समाज सामाजिक ,राजनैतिक, शैक्षणिक और आर्थिक रूप से अत्यंत पिछड़ा हुआ है।
राजस्थान में निवास कर रहा यह जाति वर्ग आदिम जाति है तथा रामायण- महाभारत काल से अपनी संस्कृति और व्यवसाय को जीवित रखते हुए जीवन यापन कर रही है। कीर समाज पिछले पन्द्रह वर्षों से लगातार केवट कल्याण बोर्ड के गठन की मांग कर रहा है। हमारी राज्य सरकार से मांग है कि समाज के समुचित विकास के लिए आगामी बजट में केवट कल्याण बोर्ड का गठन की घोषणा करें।
इस अवसर पर सुबेदार चौथमल कश्यप, डाॅ. राकेश कश्यप, एडवोकेट महेंद्र सिंह , गोपाल कश्यप, कुन्दन कीर ,सुरेन्द्र मेहरा, रोहिताश कीर, विनोद पंच, मोहर सिंह ककराना, सीताराम खरकड़ा, सुरेश कश्यप, सुरज्ञान चीपलाटा, धनसिंह कश्यप, नेकीराम बागोरा सहित समाज के अन्य लोग उपस्थित रहे।