सेवानिवृत्ति पर हुआ डॉ.शूरा का सम्मान, सरप्राइज़ गिफ्ट में दी डेढ़ टन की AC
झुंझुनूं ,(सुमेर सिंह राव)
झुंझुनूं शहर की शाही होटल सन शाइन में आज आयुर्वेद विभाग से सेवानिवृत हुए डॉ.हरिसिंह शूरा ने अपनी ओर से अपने चिकित्सक साथियों व घर परिवार के सदस्यों के लिए स्नेहभोज का आयोजन सहायक निदेशक डॉ.रविंद्र कुमार धीरज,विभाग के पूर्व उपनिदेशक डॉ.प्रेमप्रकाश सिंह, सेवा निवृत प्राचार्य चिरंजीलाल व उनके आईएएस पुत्र अमित कुमार शूरा,अध्यापिका मनोज शूरा की गरिमामय उपस्तिथि में किया गया,जिसमें करीब सैंकड़ों जनों ने एक साथ दी गई दावत का लुत्फ उठाया।
समारोह पूर्वक आयोज्य इस यादगार प्रोग्राम में गीत,डांस के साथ गुदगुदाने वाले हास्य मजाक शेयर किए गए तो वहीं मोटिवेशन को विकास का हिस्सा बताते हुए पूर्व प्राचार्य चिरंजीलाल शूरा ने उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए कहा की अपनी जिंदगी में बरगद व पीपल के दो पेड़ जरूर लगाने चाहिए,वो भी सार्वजनिक स्थलों पर।इस मौके पर शिक्षाविद बनवारी लाल सैनी,अमितशूरा एडीएम, डॉ.कमलेश शर्मा,डॉ.राजेंद्र कुमावत चिराना ने भी अपने विचार रखे और डॉ.शूरा के स्वस्थ जीवन व दीघार्यु होने की कामना की। इस दौरान डॉ.महेंद्र सिंह सोमरा,डॉ.रामनिवास लांबा,डॉ.श्रवण सिंह गोदारा,डॉ.जगदीश चौधरी, डॉ.महेंद्रसिंह जाखड़,डॉ.अश्विनी कुमार,डॉ.राजवीर सिंह ढेला, डॉ.सत्यवीरसिंह जाखड़,डॉ.पवन सैनी,डॉ.महेश कुमार झाझडिया, डॉ.दीपक शर्मा,डॉ.दिनेश शर्मा,डॉ. दिनेश माटोलिया,डॉ.पूनम राठी,डॉ. सुनीता बड़वासी,डॉ.रमा झाझडिया, डॉ.बबीता कुमारी कारी,डॉ.अनिता सुंडा,डॉ.प्रियंका, कंपाउडर,नथमल स्वामी, नर्स प्रियंका,चंचल,डॉ.अरविंद डॉ नरेंद्र डेग,सहित कई चिकित्सा कर्मी व घर परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.जितेंद्र स्वामी ने किया।