जनचेतना महारैली को सफल बनाने के लिए घर-घर करें संपर्क..... एडवोकेट संदीप सैनी
उदयपुरवाटी / गुढ़ागौड़जी/ सुमेर सिंह राव
झुंझुनू जिला मुख्यालय के मोतीलाल कॉलेज स्टेडियम में 5 मार्च रविवार प्रातः 10:15 बजे प्रस्तावित माली सैनी जनचेतना महारैली को लेकर सोमवार साय काल 6:00 बांडानाला में प्रतिनिधि संदीप सैनी की अध्यक्षता में आयोजित की गई l बैठक में मुख्य अतिथि राम सैनी पोँख, भागू राम किशोरपुरा,थे।
बैठक को संबोधित करते हुए अनिल सैनी जी एस ने 5 मार्च को प्रस्तावित महारैली के बारे में विस्तार से जानकारी दी एवं संदीप सैनी ने कहा कि हर पंचायत स्तर पौंख , गुड़ा, दीपुरा ,ककराणा , छापोली, बागोरा, पचलगी, पापड़ा, बागोली, उदयपुरवाटी, चंवरा, किशोरपूरा, मड़ावरा, जहाज, माणकसास, गुढ़ा के कार्यकर्ता आए थे ओर हजारों की तादाद में लोग हो सके इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से संगठित होकर घर-घर संपर्क करने की बात की और वाहन व्यवस्था और खाने पीने की व्यवस्था व आने जाने की व्यवस्था के बारे में भी जानकारी दी इस मौके पर महेश सैनी किशोरपुरा, राजपाल सैनी पोँख, मुकेश सैनी बागोरा कमलेश सैनी बागोरा भागीरथ मल उदयपुरवाटी संदीप सैनी उदयपुरवाटी प्रदीप सैनी छापोली , विमलेश चंवरा,प्रदीप पचलंगी, राहुल बगोली, प्रभु दयाल ,ईश्वर जहाज ,सचिन छापोली ,रामेश्वर लाल उदयपुरवाटी ,अभिषेक बांडानाला और अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे