केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाएं अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचें - सांसद
बाघोली के रामनगर में 7: 50 लाख की लागत से बनने वाला नवनिर्मित सामुदायिक विकास भवन का सांसद नरेंद्र सिंह खीचड़ ने किया लोकार्पण
- बैंड बाजों के साथ सांसद नरेंद्र खीचड एवं अतिथियों का जोरदार स्वागत
- हाल ही में कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए इंद्रपुरा भी रहे मौजूद
बाघोली (झुञ्झूनु, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव/ राकेश सैनी) पंचायत के राजस्व गांव रामनगर में बालाजी मंदिर के पास शुक्रवार को नवनिर्मित सामुदायिक विकास भवन का लोकार्पण मुख्य अतिथि सांसद नरेंद्र कुमार खीचड़ ने किया। समारोह की अध्यक्षता पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी ने की। विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति प्रधान माया देवी उदयपुरवाटी , सरपंच संजू चौधरी सीथल, विजेंद्र सिंह इंद्रपुरा, सरपंच धर्मराज सैनी चंवरा, सरपंच उम्मेद कुड़ी सिंगनोर, मंदीप बराला गुढागौड़जी, सरपंच रोहिताश सैनी जोधपुरा, सरपंच किरण देवी मीणा सराय, पूर्व सरपंच मूलचंद सैनी दीपपुरा, रवि सैनी उदयपुरवाटी, अंजू सैनी जिला परिषद सदस्य, पूर्व उपप्रधान मदनलाल भावरिया पचलंगी, महिपाल सिंह गुड़ा, प्रभाती लाल सैनी सरपंच प्रतिनिधि ककराना, शिबू दयाल सैनी किशोरपुरा, जेपी सैनी ककराना, राजेंद्र प्रसाद यादव पापडा, पूर्व सरपंच मुक्ति लाल सैनी जोधपुरा, महेंद्र कुमार, चौथमल सैनी गुड़ा ढहर, नागर मल सैनी, बजरंग लाल पचलंगी, श्रीराम लोचिब हरीपुरा आदि थे। रामनगर में समुदायिक विकास भवन सांसद कोटे से 7: 50 लाख की लागत का बनाया गया है। इसी के साथ ही बालाजी मंदिर पर भामाशाह बाबूलाल सैनी प्रिंसिपल ने अपने पिता की स्मृति में एक कमरा बनाया गया उसका भी सांसद खीचड़ ने फीता काटकर उद्घाटन किया। अतिथियों का सरपंच जतन किशोर सैनी ने माला व साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया। कृष्णा देवी ने प्रधान माया गुर्जर व महिला सरपंच संजु, किरण व अंजु जिला परिषद का शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। वहीं ग्रामीणों ने बालाजी मंदिर पर कमराबनाने पर भामाशाह बाबूलाल सैनी का साफा व माला पहनाकर सम्मान किया।
सांसद नरेन्द्र कुमार खीचड़ ने कहा कि कार्यकर्ताओं को अभी से कमर कसने की जरूरत हैं। केंद्र सरकार की सभी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचें।यह केंद्र सरकार की मनसा हैं प्रधानमंत्री ने 9 साल पूर्ण होने के उपलक्ष में केंद्र सरकार विभिन्न प्रकार जन कल्याणकारी योजनाएं चला रखी हैं।पीएम का सपना देश प्रथम रहे। सैनिकों का मान --सम्मान केवल प्रधानमंत्री ने बढ़ाया हैं।केंद्र सरकार ने प्रत्येक व्यक्ति को 5-5 किलो राशन देने का काम कर रही है। सांसद नरेन्द्र कुमार खीचड़ ने पहाड़ी क्षेत्र की प्रत्येक ग्राम पंचायत को 5-5 लाख रुपए देने की घोषणा की गई।
पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार ने जल जीवन मिशन की योजना आज तक धरातल पर लागू नहीं हो पाई।कांग्रेस सरकार के कार्यकाल मे किसान,मजदूर वर्ग और आम आदमी को दुखी होना पड़ रहा हैं। कांग्रेस सरकार ने आदमी के साथ धोखा देने का काम किया है जनता आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा पार्टी को चुनने का मानस बना चूकी है। कार्यक्रम का संचालन शेर सिंह बडसरा ने किया।
इस दौरान मोहन लाल सैनी किशोरपुरा, पूर्व सरपंच फूलचंद सैनी बाघोली, सरदारा राम माली, किशन लाल सैनी, शीशराम सैनी, छाजू राम सुरपुरा, शंकरलाल जोधपुरा, मालाराम सैनी डेडी , माधुराम पंच,बनवारीलाल सैनी अध्यापक, भालूराम सैनी गुडा ढहर, कैलाश सिंह, पाचुराम जांगिड़ पचलंगी, गणेश सैनी राजीव पुरा, संजू अग्रवाल, ओम प्रकाश सैनी, मोहनलाल कंडक्टर, कैलाश स्वामणा, शीशराम जाट सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।