कांकरिया के परमानंद दास महाराज के मेले का अंतिम कुश्ती 5100रू का दंगल कालूराम जमालपुरा ने जीता
बाघोली(राकेश सैनी)
कांकरिया में रविवार को परमानंद दास महाराज के दो दिवसीय मेले का कुश्ती दंगल व रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन हुआ। मेला कमेटी के अध्यक्ष कमल शर्मा ने बताया कि मेले में कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें हरियाणा व राजस्थान के पहलवानों ने हिस्सा लिया। कुश्ती 100 रू से लेकर 5100 तक करवाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेता इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर ने कुश्ती दंगल का शुभारंभ किया। अंतिम कुश्ती 5100 रू की करवाई गई। जिसमें कालूराम जमालपुर व नेत्रपाल पैरा के बीच मुकाबला हुआ। रोमांचक मुकाबले दिखाते हुए कालूराम जमालपुर ने नेत्रपाल पैरा को हराकर खिताब जीता।
मेला कमेटी की ओर से पहलवानों का नगद पुरस्कार देकर सम्मान किया गया। कोच मगेजा राम गुर्जर कुश्ती दंगल के निर्णायक रहे। रात्रि को भागीरथ मल एंड पार्टी के कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम पेश किए गए। श्रोता रंगारंग कार्यक्रम सुनकर भार विभोर हो गए। मेले में बसपा नेता व समाजसेवी मनोज घुमरिया ने मेला कमेटी को 21000 रू की नगद राशि देकर सहयोग किया। इस दौरान सरपंच रोहिताश गुर्जर,नोरंगलाल सैनी प्रधानाचार्य ,सुभाष जांगिड़, धन सिंह गुर्जर, मंगेजाराम गुर्जर ,कोच चौथमल सैनी , बनवारी लाल गुर्जर, पूर्व सरपंच भगवानाराम मीणा दलेलपुरा, पूर्व सरपंच हनुमान जाखड़ नोरंगपुरा, नरेश कांकरिया, महिपाल मीणा, सुमेरजाखड़, हरिराम शर्मा, शेर सिंह बिजारणिया,झाबरमल सैनी, सुभाष जांगिड़, अजय सैनी, रामानंद सैनी, सागरमल शर्मा, सुरेश वर्मा, राजेश कुमार, मूलचंद सैनी,हरवेश शर्मा सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद