गांधी जयंती पर होगा पुरुष व महिला पहलवानों महाकुंभ: पचलंगी में आयोजित होगा 43 वां भारत विख्यात श्रीमातेश्वरी कुश्ती दंगल
उदयपुरवाटी (झुंझुनूं, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) उदयपुरवाटी उपखंड क्षेत्र के पचलंगी गांव में आगामी 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के पावन पर्व पर 43 वा भारत विख्यात श्री मातेश्वरी कुश्ती दंगल का आयोजन होगा l मेला कमेटी अध्यक्ष मदनलाल भंवरिया व संयोजक जगदीश जाखड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री मातेश्वरी धार्मिक जनकल्याण विकास सेवा समिति पचलंगी के तत्वाधान में भारत विख्यात महिला एवं पुरुष पहलवानों का 43 वा कुश्ती दंगल 2 अक्टूबर को प्रातः 11:00 बजे से रात 10:00 बजे तक होगा l जिसमें देश के सभी श्रेष्ठ अखाड़ों से पहलवान आएंगे l मेला कमेटी संयोजक जगदीश जाखड़ के अनुसार 1 अक्टूबर को रात्रि में जागरण व 2 अक्टूबर को रंग बिरंगी आतिशबाजी ,सर्वधर्म सभा ,विशाल भंडारा, ऊंट व घोड़ियों का नृत्य कला व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे l पचलंगी के समाजसेवी स्वर्गीय छोटे लाल यादव के पुत्र वीरेंद्र यादव व महावीर यादव के द्वारा कुश्ती दंगल के दौरान पहलवानों व मीडियाकर्मियों का सम्मान किया जाएगा l अपने पिता के पद चिन्हों पर चलते हुए यादव परिवार के यह दो लाल अपने पिता की यादगार में समाज सेवा के कई कार्य करवा चुके हैं l