नीमकाथाना जिला कलेक्टर व पुलिस अधिक्षक ने फ्लैग मार्च निकालकर दिया भयमुक्त मतदान करने का संदेश
पुलिसकर्मियों व सीआईएसएफ के जवानों के साथ गांवों में भी फ्लैग मार्च
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) उदयपुरवाटी कस्बे में बुधवार को नीमकाथाना जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज व पुलिस अधिक्षक अनिल बेनिवाल ने पुलिसकर्मियों व सीआईएसएफ जवानों के साथ विधानसभा क्षेत्र के गांवों सहित कस्बे के मुख्य मार्गों से फ्लैग मार्च निकाला तथा विधानसभा चुनावों में भयमुक्त होकर मतदान करने का संदेश दिया l वहीं नीमकाथाना जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज व पुलिस अधिक्षक अनिल बेनिवाल ने कहा की अधिक से अधिक मतदाता मतदान करें किसी प्रकार की शिकायत हो तो आप पुलिस प्रशासन को अवगत करा सकते हैं l ऐप के माध्यम से यह जानकारी शेयर करें तथा भयमुक्त होकर मतदान करें इस दौरान सीओ जोगेन्दर सिंह,उपखंड अधिकारी कल्पित शिवरान, थानाधिकारी मांगी लाल मीणा सहित पुलिस के जवानो ने मुख्य मार्गों से फ्लैग मार्च निकाला वहीं दोनों उच्च अधिकारियों ने सीएलजी सदस्यों व महिला सुरक्षा सखियों की मीटिंग ली ओर मतदाताओं को भयमुक्त होकर मतदान करने के लिए प्रेरित करने की जानकारी शेयर करने की बात कही l इस दौरान पार्षद राजेन्द्र मारवाल,प्रेम लता शर्मा,डां.सुमन मीणा , नगरपालिका उपाध्यक्ष प्रतिनिधि संजू खान ,राहुल चेजारा ,आसकरण गुर्जर ,कांता देवी ,विमल बंसल ,पवन शाह ,शिवप्रसाद चेजारा ,करिश्मा सहित कई लोग मौजूद रहे l