अजीतगढ़ पत्रकार चैतन्य कुमार मीणा “राष्ट्रीय पत्रकार गौरव सम्मान 2023”से सम्मानित
अजीतगढ़(सुमेर सिंह राव)
स्थानीय दैनिक भास्कर पत्रकार चैतन्य कुमार मीणा प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स(रजि.) अन्तर्राष्ट्रीय प्रेस स्वतंत्रता दिवस 2023 के अवसर पर चैतन्य मीणा को "राष्ट्रीय पत्रकार गौरव सम्मान 2023" से सम्मानित किया गया। जानकारी मुताबिक देशभर के अंतर्राष्ट्रीय प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय एवं वर्षों से कार्य करने वाले पत्रकारों, लेखकों आदि के लिए सम्मानित किया गया है। प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद खालिद कैस की सहमति व राष्ट्रीय संगठन महासचिव शशि दीप ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर पत्रकारिता में उल्लेखनीय एवं पत्रकारिता के मूल्यों को बनाए रखने का कार्य हेतु राजस्थान के सीकर जिला के अजीतगढ़ निवासी चैतन्य मीणा को राष्ट्रीय पत्रकार गौरव सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया है। इससे पूर्व मीणा को पत्रकारिता व समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर प्राइड ऑफ इंडिया अवॉर्ड-2021 से सम्मानित किया जा चुका है। इससे पूर्व चैतन्य मीणा वर्ष 2017 में ग्रामीण पत्रकारिता के लिए राजस्थान प्रदेश स्तरीय ग्राम गदर ग्रामीण पत्रकारिता अवॉर्ड (प्रशंसा पत्र व 10 हजार रूपये नकद) से सम्मानित किया गया था। वर्ष 2018 में श्रीमाधोपुर उपखण्ड स्तरीय सम्मान, वर्ष 2023 में कृषि पत्रकारिता के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित हो चुके है। मीणा के सम्मान पर अंचल के अनेक पत्रकारिता, सामाजिक संगठनों ने शुभकामनाएं दी है।