मंदिरों में प्रतिष्ठित हुई देवियां -दर्शनार्थियों ने चामुंडा माता, बायोसा माता एवं हिंगलाज माता के किए दर्शन
तखतगढ़(पाली)
मंदिर के शिखर पर कलश स्थापित करते बोलीदाता परिवार...,धर्म के जयकारों से गूंजता मंदिर..., दर्शनों को आतुर हजारों दर्शनार्थी ..एवं सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस स्टाफ..। कमोबेश ये नजारा बुधवार को कस्बे के समीपवर्ती दौलपुरा गांव में चामुंडा माता, बायोसा माता एवं हिंगलाज माता मंदिर की प्रतिष्ठा महोत्सव में देखने को मिला। बुधवार सुबह निर्धारित समय पर बोलीदाता ढोल एवं थाली के साथ अपने-अपने घरों से मंदिर प्रागंण पहुंचे। पंडितों के मंत्रोच्चारण के बीच धर्म देवियां स्थापित की गई एवं शिखर पर ध्वजा एवं कलश स्थापित किए गए। इस मौके पर धर्म के जयकारें गूंजते रहे। गांव के बायोसा माता मंदिर से डीजे की मधुर धुनों के साथ हजारों श्रद्धालुओं ने प्रतिष्ठा में शिरकत की। इसके बाद दर्शनों को लेकर कतारों में खड़े हुए दिखे। मंदिर में देवियों के प्रतिष्ठित को लेकर धर्म की आस्था झलकी।इस प्रतिष्ठा को लेकर कोसेलाव,धणा, खिमाड़ा, बाबा गांव सहित आस-पास के हजारों श्रद्धालूओं ने शिरकत की।
-भजनों की बही गंगा- मंगलवार शाम को आयोजित भजन संध्या में कन्हैयालाल संत सहित अन्य कलाकारों ने ने एक से बढकर एक प्रस्तुतियां दी। इस मौके रिया एण्ड मनोज पार्टी ने देवी-देवताओं के स्वांग धर की झांकियाों की प्रस्तुतियां दी। इस मौके सांसद पीपी चौधरी,विधायक जोराराम,चाणौद सरपंच जरावीदेवी,धणा सरपंच पेमाराम सीरवी सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे|
पूर्णाहुतियां में गूंजे मंत्र- इस मौके पर दंपतियों ने यज्ञ मे पूर्णाहूतियां दी।रंग बिरंगे परिधानों के बीच दंपतियों में उत्साह दिखा।बड़ौद भगवतगिरी सखा महाराज,दूदा महाराज,चामुंडा माता के पूर्व पुजारी जोयताराम,पुजारी सवाराम देवासी सहित अन्य संतों का सानिध्य रहा। ग्रामीणों में काफी उत्साह दिखा। इस मौके पर महाप्रसादी का आयोजन होगा। प्रतिष्ठा को लेकर गांव एवं मंदिर को दुल्हन की भांति सजाया जा रहा है।
- पुष्पवर्षा के लिए ऐन वक्त मंगवाया दूसरा हेलीकाॅप्टर, तीन बजे पहुंचा -प्रतिष्ठा के दौरान पुष्प वर्षा को लेकर हेलीकाॅप्टर बुक करवाया गया। ऐसे में सुबह 9बजे से लेकर 11.30बजे तक समय दिया गया। लेकिन,ऐन वक्त मौसम खराबी के कारण हेलीकॉप्टर रद्द होने की सूचना मिली। सूचना के बाद प्रतिष्ठा समारोह समिति के पदाधिकारियों ने दूसरा हेलीकाॅप्टर बुक करवाया। तीन बजे दौलपुरा गांव में हेलीपेड पर लेडिंग हुआ। बोलीदाता परिवार के सजेे धजे सदस्यों ने आठ राउंड करके मंदिर एवं गांव पर पुष्पवर्षा की। पुलिस हैड कांस्टेबल रविन्द्र कुमार हंस, कोसेलाव चैकी प्रभारी राजेन्द्रसिंह एवं जस्साराम मय स्टाफ एवं चिकित्सा एवं अग्निशमन का दल तैनात रहा।