बीड़ा के माताजी के भव्य कलश यात्रा के साथ ही 11 कुंडी यज्ञ का सैकड़ों लोगों के सानिध्य में हुआ भव्य शुभारंभ

May 3, 2023 - 21:56
May 4, 2023 - 07:21
 0
बीड़ा के माताजी के भव्य कलश यात्रा के साथ ही 11 कुंडी यज्ञ का सैकड़ों लोगों के सानिध्य में हुआ भव्य शुभारंभ

भीलवाड़ा : राजकुमार गोयल
उपनगर पुर के ओर कोचरिया ग्राम पंचायत बीड़ा के माता जी के यहां के सालमपुरा गांव में  चारभुजा मंदिर से भव्य कलश यात्रा प्रारंभ हुई सालमपुरा गांव के विभिन्न मार्गो से  होकर जातला माता पहुंची कलश यात्रा में 21 गांव की प्रभात फेरी वह घोड़े हाथी ऊंट बैंड बाजों के साथ श्रद्धालु नाचते गाते हुए चल रहे थे व 5 गांवों के मंदिरों से ठाकुर जी बेवान  में विराजमान थे भव्य यात्रा में  251 कलश लिए महिलाएं चल रही थी यात्रा में ऊंट मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा कलश यात्रा झातला माता मंदिर पहुंची। 4 मई को अग्नि स्थापना होगी इसी दिन से 11 कुंडो में पंडितों के मंत्र उच्चारण के बीच रोज 51 जोड़ी आहुतियां देंगे  11 मई को पूर्णाहुति  के बाद दोपहर  प्रसादी होगी यज्ञ की तैयारियों में 20 सदस्य कार्यकारिणी पिछले 3 महीनों से लगी है कलश यात्रा में कालीका मठ चित्तौड़ के मुख्य पुजारी श्री राम नारायण भारती महाराज ,देवनारायण मालासेरी डूंगरी आसींद के मुख्य पुजारी हेमराज पोसवाल, झातला माता पुजारी किशोर भारती व अलग-अलग रूपों में श्री गणेश जी की मूर्ति विराजमान रही हजारों की तादाद में श्रद्धालु नाचते गाते हुए चल रहे थे कार्यकारिणी के नाथूलाल चौधरी ,अर्जुन सिंह पूरावत, शंकर लाल कुमावत, नारायण सिंह  रावत, दशरथ सिंह शेखावत, पुर के वार्ड नंबर एक पार्षद लाभ शंकर चौबे, मांगीलाल विश्नोई ,शंकर लाल शर्मा ,आनंदी लाल वैष्णव ,रतन लाल अहीर, शंभू लाल गुर्जर, मोहनलाल जाट , धर्मा गाडरी, शिवनारायण वैष्णव ,लादू लाल कुमावत ,विष्णु वैष्णव, शंकर लाल चौधरी ,जमुना लाल कुमावत ,नारू लाल गुर्जर ,बद्रीलाल जाट ,शंकर सिंह रावत ,भेरु लाल जाट ,बालू लाल वैष्णव ,पवन गाडरी ,शिव सिंह राणावत वह जातला माता विकास संस्था के सभी कार्यकर्ता मौजूद थे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................