सांसद बेनीवाल ने उठाया लोकसभा में जिंदल के विस्फोटों से पुर के मकानों में आई दरारों का मामला
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) उपनगर पुर संघर्ष सेवा समिति द्वारा पिछले दो ढाई साल से जिंदल के विरुद्ध मोर्चा खोल कर पुर में आई दरारों के मामले में आंदोलन की जाकर आवाज उठाई जा रही हैं जिसके तहत समिति के अध्यक्ष छोटू लाल अटारिया द्वारा पुर के हितों की आवाज उठाने के लिए राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सहाड़ा विधानसभा प्रत्याशी रहे बद्री लाल जाट वह सांसद हनुमान बेनीवाल से दूरभाष पर संपर्क कर पुर के लोगों की पीड़ा से अवगत करवाया तथा इस मामले को लोकसभा में उठाने का आग्रह किया जिस पर सांसद बेनीवाल द्वारा लोकसभा में नियम 377 के तहत उपनगर पुर में जिंदल सॉ लिमिटेड द्वारा किए जा रहे हैं खनन द्वारा नियमों की अवहेलना, ली गई पर्यावरण अनापत्ति से जुड़ी शर्तों की अवहेलना आदि के संबंध में सरकार का ध्यान आकर्षित कर उक्त कंपनी द्वारा निकाली जा रही धातु का भौतिक सत्यापन और आवंटित जमीन जिस कार्य के लिए ही आवंटित हुई उसके उपयोग की वर्तमान स्थिति अनाधिकृत व नियम विरुद्ध उपयोग में ली जा रही हैं जमीन का भौतिक सत्यापन करवाने व माइनिंग नियमों के विरुद्ध टेलिंग डैम का निर्माण करने सहित कई मुद्दों से अवगत करवाया कंपनी द्वारा की गई ब्लास्टिंग से हजारों घरों में दरारें आई और हमेशा आसपास के क्षेत्र में जानमाल की हानि होने की आशंका बनी रहती है उसके एक-एक बिंदु की जांच केंद्र की टीम भेजकर जांच करवाने व खनन गतिविधियों से माइनिंग नियमों की अवहेलना की जांच की जाने की मांग की। जिसके लिए बुधवार को संघर्ष सेवा समिति के द्वारा सांसद बेनीवाल वह उनकी पार्टी से सहाड़ा विधानसभा प्रत्याशी बद्री लाल जाट का आभार प्रकट किया गया समिति के संरक्षक सत्यनारायण मुछाला, उपाध्यक्ष राजेश कर्णावट महासचिव योगेश सोनी, सचिव महावीर व्यास, संगठन मंत्री रतनलाल आचार्य प्रवक्ता नंद दास वैष्णव सदस्य महावीर सेन आदि ने पुर की आवाज उठाने के लिए सांसद का आभार जताया।