कस्बा वैर में विधानसभा चुनावों में निष्पक्ष , शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त मतदान का संदेश देने के लिए सीआरपीएफ एवं थाना जाप्ता ने फ्लैग मार्च निकाला
राजस्थान में विधानसभा चुनावों को मद्देनजर रखते हुए आज वैर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लाखन सिंह मीणा के नेतृत्व में आगामी 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सीआरपीएफ कम्पनी 5 डेल्टा उपाधीक्षक हरीश चंद्र करीब 65 जवानों के साथ व थाना वैर जाप्ता करीब दस जवानों के साथ थानाधिकारी विनोद कुमार ने फ्लैग मार्च निकालकर पुलिस प्रशासन ने चुनावी तैयारियों का आगाज कर दिया है।
फ्लैग मार्च निकालकर मतदाताओं से आगामी विधानसभा चुनाव में निष्पक्ष और भयमुक्त होकर शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लाखन सिंह मीणा ने बताया कि विधानसभा चुनाव में संवेदनशील मतदान केंद्र और संवेदनशील क्षेत्रों में मतदाताओं को सुरक्षा का एहसास कराने के लिए फ्लैग मार्च निकाला गया। इसके साथ ही चुनाव प्रक्रिया के दौरान गड़बड़ी करने वाले असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश दिया गया है। फ्लैग मार्च जीवद बांसी एवं संवेदनशील मतदान केन्द्रों वाले स्थानों में भी निकाला जाएगा। फ्लैग मार्च कोतवाली थाना वैर से प्रारंभ होकर भुसावर दरवाजा, सीताराम जी मंदिर,श्री बाबा मनोहर दास जी महाराज मन्दिर, भैरवनाथ मंदिर, बयाना दरवाजा होते हुए वापस थाना कोतवाली पर पहुंचकर संपन्न हुआ।