इंस्टा पर बनाई दंपती की फेक आईडी, अश्लील फोटो-वीडियो अपलोड करने का मामला दर्ज
सोशल मीडिया जहा लोगो को सुविधा देने और जानकारी का आदान प्रदान करने में सहायक होकर हर इंसान के जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है साथ ही सोशल मीडिया और बढ़ता डिजिटल जाल लोगो के लिए परेशानी का ससब बन रहा है, हाल ही में राजस्थान के अजमेर जिले में एक दंपती के नाम से अज्ञात ने इंस्टाग्राम पर फेक आईडी बनाकर मैसेज कर अश्लील फोटो-वीडियो पोस्ट करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने एक नहीं बल्कि तीन से चार आईडी बना रखी है। जो लगातार पिछले एक सप्ताह से वीडियो-फोटो अपलोड कर रहा है। जिसे लेकर दंपती मानसिक रूप से परेशान है। मामले को लेकर दम्पति ने सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अजमेर निवासी पीड़ित युवक ने सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी व उसकी पत्नी के नाम से इंस्टाग्राम पर कई कई फर्जी आईडी बना रखी है और फोटो एडिट कर इंस्टाग्राम के जरिए वायरल कर रहा है। जबकि पत्नी ने कोई नई आईडी नहीं बनाई। इससे वह और उसकी पत्नी मानसिक रूप से बहुत दुखी है। ये फोटो-वीडियो गत 19 अक्टूबर से अपलोड किए जा रहे हैं। पीड़ित की रिपोर्ट पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई हजारीलाल को सौंपी है।