गांव सहसन के जंगलों में दो अवैध हथकढ़ शराब फैक्ट्रियों पर पुलिस का छापा, हजारों लीटर निर्मित-अर्धनिर्मित व वाश की नष्ट, आरोपी फरार
भरतपुर,राजस्थान
कामां-जिला पुलिस अधीक्षक डॉ अमनदीप सिंह कपूर के निर्देश पर कामां डीएसपी प्रदीप यादव ने भारी पुलिस जाब्ते के साथ जुरहरा थाना के गांव सहसन व बमनवाडी के मध्य के जंगलों में कार्रवाई करते हुए अवैध हथकढ़ शराब निर्माण की दो फैक्ट्रियों पर छापामार कार्रवाई कर दो फैक्ट्रियों को तहस-नहस कर हजारों लीटर निर्मित,अर्ध निर्मित हथकढ़ शराब व वाश नष्ट कराई कार्रवाई के दौरान कहां पर है शराब निर्माण करता ज्वार बाजरे की खड़ी फसल का फायदा उठाकर भाग निकले|
डीएसपी प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि पिछले कई दिनों से जुरहरा थाना क्षेत्र के गांव सहसन व बमनवारी के जंगलों में अवैध हथकढ़ शराब निर्माण की फैक्ट्रियों संचालित होने की शिकायतें मिल रही थी जिस पर कई बार कार्यवाही करने का प्रयास भी किया गया लेकिन मौका नहीं लगा बुधवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गांव सहसन निवासी कुछ अवैध हथकढ शराब माफिया सहसन व बमनवाडी मुख्य मार्ग से करीब 2 किलोमीटर अंदर की ओर खेतों में अवैध हथकढ शराब निर्माण की फैक्ट्रियों में भारी मात्रा में शराब का निर्माण कर रहे हैं जिस पर जुरहरा व कामां सर्किल पुलिस पुलिस की टीम गठित कर अवैध शराब निर्माण फैक्ट्रियों पर छापामार कार्रवाई की गई | कार्रवाई के दौरान फैक्ट्रियों के आसपास खड़ी ज्वार बाजरे की फसल का फायदा उठाकर शराब माफिया फरार हो गए पुलिस ने मौके पर करीब एक हजार लीटर निर्मित शराब व दो हजार लीटर से अधिक अर्धनिर्मित शराब वॉश नष्ट करा कर फैक्ट्रियों को तहस-नहस कर दिया| और मौके से जब तक अवैध हथकढ़ शराब बनाने के उपकरण ड्रम सहित अन्य सामान जप्त कर जुराला थाने भिजवा दिया गया अवैध शराब निर्माण हथकढ़ शराब माफियाओं की पहचान कर ली गई है मुकदमा दर्ज कर जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा|
- हरिओम मीणा की रिपोर्ट