अलवर जिले की प्रमुख खबरें
अलवर
*फरार बाल अपचारी निरुद्ध*
*नीमराणा थानाप्रभारी हरदयालसिंह यादव के अनुसार एक साल से फरार बाल अपचारी को निरुद्ध किया गया है।बाल अपचारी ने अपने साथियों के साथ दो स्थानों पर राहगीरों से मोबाइल लूट को अंजाम दिया था
*फैक्ट्री में हुई मौत*
*श्री श्याम डिजाइनर कम्पनी में पिछले दस साल से काम करने वाले प्रदीप प्रधान की पिकअप में सामान लोड करते समय गिरने से मौत हो गई।
*अंग्रेजी शराब के साथ दो जने गिरफ्तार*
*गोविन्दगढ़ थानाप्रभारी चंद्रशेखर शर्मा के अनुसार मुखबिर की सूचना पर चिमरवाड़ा रोड पर नाकाबंदी कर बोलेरो गाड़ी जब्त कर दो जनों रामजीत और सोनू सिंह को गिरफ्तार किया है।बोलेरो से अंग्रेजी शराब की 16 पेटियां बरामद की गई।
*भगोड़ा गिरफ्तार*
*तिजारा थानाप्रभारी जितेंद्र नावरिया के अनुसार शातिर बदमाश अरशद और उसके अन्य साथियों को न्यायालय से फायरिंग कर भगाने के आरोप में कोर्ट से भगोड़े इनामी बदमाश सलीम उर्फ बहरा को गिरफ्तार किया है।
*अधिकारी से मारपीट का आरोपी गिरफ्तार*
*प्रतापगढ़ थानाप्रभारी राजेन्द्र स्वामी के अनुसार वन अधिकारी से मारपीट कर ट्रैक्टर-ट्रॉली भगा ले जाने के आरोपी रामनरेश पुत्र भैरू निवासी आगर को गिरफ्तार कर ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की है।आरोपी के खिलाफ सहायक वन अधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने रपट दर्ज कराई थी।
*यादव समाज ने तुलाराम की मनाई जयंती*
*खैरथल कस्बे में राजा राव तुलाराव चौक पर यादव समाज ने राजा राव तुलाराम जयंती मनाई। जिसमें राजा राव तुलाराम की फोटो पर माल्यार्पण किया साथ ही राजा राव तुलाराम चौक को सजाया गया l यादव समाज ने प्रत्येक घर में दीपक जला कर त्योहार के रूप में जयंती मनाई l इस दौरान समाज के बुजुर्गों ने राजा राव तुलाराम के जीवन पर प्रकाश डाला। इस अवसर कन्हैया राम,फकीर चंद,राम स्वरूप,चंद्रभान,हरि सिंह,डॉ रिंकू मेहता,मनोज यादव,किशन,जयंत,ईश्वर,सुमेर,संदीप,विक्रम,लीलू,रवींद्र,राहुल,सुरेश,मुकेश,राहुल,गोलू,कृष्ण,टिंकू,श्योचंद मौजूद थे
* फर्जी दस्तावेज पेश कर विवाह प्रमाण पत्र बनवाने का मामला दर्ज*
* खैरथल थानाधिकारी दारा सिंह के अनुसार सुरेश सिंह यादव निवासी वल्लभ ग्राम थाना खैरथल भारतीय सेना में ड्राइवर पद पर कार्यरत है सुरेश ने ग्राम पंचायत वल्लभ ग्राम के सचिव को फर्जी दस्तावेज पेश कर विवाह प्रमाण पत्र जारी करवाया गया लेकिन ग्राम पंचायत को मिली सूचना पर जांच करने पर पता लगा कि सुरेश चंद पहले से ही विवाहित था पुष्टि होने पर ग्राम सचिव दीपक बेनीवाल ने सुरेश चंद यादव के खिलाफ व गवाहों के खिलाफ मामला दर्ज कराया
* भिवाड़ी एसपी ने क्यूआरटी के दो पुलिसकर्मियों को किया निलंबित*
* नीमराना में भिवाड़ी की क्यूआरटी के दो पुलिसकर्मियों के द्वारा युवकों को धमका कर फोन पे के माध्यम से रिश्वत लेने के मामले में भिवाड़ी एसपी राममूर्ति जोशी ने 2 पुलिसकर्मी मनोज कुमार व घासीराम को तत्काल सस्पेंड कर दिया
* बुल्टी गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार *
* लक्ष्मणगढ़ थानाधिकारी अजीत सिंह के अनुसार डम्पर लूट की योजना बनाने में बुलटी गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार करने के बाद इसी प्रकरण में प्रोटेक्शन वारंट पर मुस्ताक उर्फ छगना निवासी उड़की दल्ला व आशु खान निवासी कोलरी थाना सीकरी को गिरफ्तार किया
राजीव श्रीवास्तव