महिलाएं घर-घर मंगल गीत गाकर मां शाकंभरी की चुनरी के लगा रही है बूटियां
उदयपुरवाटी में मां शाकंभरी की चुनरी यात्रा को लेकर तैयारियां जोरों पर
25 जनवरी को उदयपुरवाटी से शाकंभरी सकराय धाम तक निकाली जाएगी विशाल लंबी चुनर यात्रा
इंद्रपुरा के घासोती ढहर में शिव मंदिर में मुन्नी देवी के नेतृत्व में महिलाओं ने लगाई बूटी, मेरी अरज सुनो ऐ मां सकराय वाली
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) जहां आगामी 25 जनवरी को उदयपुरवाटी से शाकंभरी सकराय धाम तक एक विशाल लंबी चुनरी यात्रा निकाली जाएगी l वही चुनरी यात्रा को लेकर तैयारियां पूरे परवान पर है l मंगलवार को उदयपुरवाटी के इंद्रपुरा घासोती ढहर में शिव मंदिर में मुन्नी देवी के नेतृत्व में महिलाओं ने मां शाकंभरी की चुनरी के मंगल गीत गाकर बूटियां लगाई l उदयपुरवाटी के अलावा राजस्थान के कई जिलों एवं देश-विदेश में भी मां शाकंभरी की चुनरी की बूटियां लगाई जा रही है l शाकंभरी कुटुंब परिवार के मूलचंद सैनी, प्रकाश सैनी कुआ रामसागर ,रामस्वरूप सैनी ,नितेश सैनी मां शाकंभरी की चुनरी यात्रा को लेकर तैयारी में जुटे हुए हैं l इंद्रपुरा घासोती ढहर में विमला देवी , मनी देवी ,माया देवी, अनीता देवी, किरण देवी, मंजू देवी ,बनारसी देवी ,तारा देवी, सुशीला देवी, सुनीता देवी, सुमन देवी ,कमला देवी ,विजेंद्र कुमार, राकेश सैनी आदि मौजूद रहे l