उदयपुरवाटी में टैगोर फाउंडेशन स्कूल का शत-प्रतिशत रहा परीक्षा परिणाम: टॉपर छात्र छात्राओं का हुआ विद्यालय परिसर में जोरदार सम्मान
उदयपुरवाटी (झुञ्झुनु, राजस्थान/ सुमेर सिंह राव) उदयपुरवाटी कस्बे में चुंगी नंबर 3 पर स्थित टैगोर फाउंडेशन स्कूल में कक्षा 10 का शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहने पर शनिवार को विद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया l ध्यान रहे लगातार 2 सालों से विद्यालय का शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहता आ रहा है l विद्यालय के प्रिंसिपल पुष्पेंद्र मिटावा ने सम्मान समारोह के दौरान अपने उद्बोधन में कहा कि कठिन परिश्रम से ही सफलता अर्जित की जा सकती है l मितवा ने आगे अपने उद्बोधन में कहा की विद्यार्थी अगर नियमित रूप से अध्ययन करें तो परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त कर सफलता अर्जित कर अपने माता पिता एवं विद्यालय का नाम रोशन कर सकते हैं l सम्मान समारोह के दौरान विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाया गया एवं पुष्पहार पहनाकर सम्मान किया गया l विद्यालय निदेशक शैतान सिंह टांक ने कहा कि विद्यालय में स्थाई अनुभवी अध्यापकों की टीम द्वारा अध्यापन करवाया जाता है एवं कठोर अनुशासन व शांत वातावरण भी है l इसके साथ ही साप्ताहिक व मासिक टेस्ट सीरीज की सुविधा व सीरीज के परिणाम की अभिभावकों को s.m.s. द्वारा सूचना भी दी जाती है बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु समय-समय पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन भी करवाया जाता है पढ़ाई में कमजोर विद्यार्थियों पर विशेष ध्यान भी विद्यालय परिवार की ओर से दिया जाता है l अनाथ व गरीब असहाय बच्चों के लिए फीस में विशेष छूट का प्रावधान है l इस दौरान संदीप मिटावा, सुश्री पूनम सैनी, संजय सैनी, सुश्री पायल सैनी , सुमेर सिंह, सुश्री चंचल वर्मा , सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा l