12वीं विज्ञान संकाय की टॉपर कुलसूम बानों का हुआ सम्मान: कठिन परिश्रम से ही अर्जित की जा सकती है सफलता - सिंह
उदयपुरवाटी (झुञ्झूनु, राजस्थान/सुमेर सिंह राव) उदयपुरवाटी कस्बे के झुझुनूं रोड़ पर वार्ड न. 31 जमात निवासी कुलसूम बानो पुत्री फकीर मोहम्मद ने 12वीं बोर्ड के विज्ञान संकाय में 96.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कस्बे को टॉप किया है। विजेंद्र सिंह इंद्रपुरा ने लाडली बिटिया के घर जाकर उसका सम्मान किया और कहा कि कठिन परिश्रम से ही सफलता अर्जित की जा सकती है l कुलसूम बानो कस्बे में टॉप रहने पर शनिवार की शाम 8बजे उनके आवास पर जनप्रतिनिधियों व समाजसेवी लोगों ने मिठाईयां खिलाकर, फूलों का पुष्प हार देकर कर सम्मान किया। इस दौरान समाजसेवी विजेन्द्र सिंह इन्द्रपुरा, चैयरमेन रामनिवास सैनी, एडवोकेट मोतीलाल सैनी, राहुल ओला, एसएमएस स्कूल के निदेशक शिशराम यादव, बंसीधर चौधरी, बाबू खान, मुरारी लाल जांगिड़, विनोद सोनी, मामून खान, रियाज खान, याकूब खान, सकील खान, फिरोज खान, युनूस खान आदि मौजूद रहे।