झडाया बजरंग धाम आश्रम पर धूम धाम से मनाया हनुमान जन्मोत्सव: श्रद्धालुओं ने भंडारे में की प्रसादी ग्रहण
झडाया बजरंग धाम आश्रम पर हुआ विशाल भंडारे का आयोजन--झडाया बजरंग धाम आश्रम पर धूम धाम से मनाया हनुमान जन्मोत्सव --हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं ने भंडारे में की प्रसादी ग्रहण--भंडारे के दौरान दिखाई गई मनमोहक झांकियां : हनुमान जी महाराज ने की भारतीय संस्कृति की मर्यादा की रक्षा...... मदन लाल भावरिया
उदयपुरवाटी /सुमेर सिंह राव
उदयपुरवाटी उपखंड क्षेत्र के झडाया बजरंग धाम आश्रम पर हनुमान जयंती के अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया l भंडारे के दौरान बजरंग धाम आश्रम को मनमोहक फूलों से सजाया गया था l राष्ट्रीय सामाजिक जन चेतना मंच के अध्यक्ष मदन लाल भंवरिया ने हनुमान जन्मोत्सव पर बोलते हुए मंदिर परिसर में कहा कि हनुमान जी ने भारतीय संस्कृति की मर्यादा की रक्षा कर विश्व में अनूठा उदाहरण पेश किया है l
झडाया बजरंग धाम आश्रम के महंत श्री श्री 108 श्री सीताराम दास महाराज ने आए हुए संतो का सम्मान किया l दूसरी तरफ मंदिर परिसर में ही भंडारे के दौरान बाहर से आए हुए कलाकारों द्वारा मनमोहक झांकियां भी दिखाई गई l हनुमान जन्मोत्सव पर मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन हुआ l
जिसमें आसपास के गांव से आकर अच्छी खासी संख्या में श्रद्धालुओं ने हनुमान जी महाराज के धोक लगाकर भंडारे में प्रसादी ग्रहण की l इस दौरान पूर्व सरपंच श्री लाल यादव ,हनुमान यादव, सुरेश चोटियां, डॉक्टर मान सिंह भावरिया, महेंद्र तेतरवाल, भवानी सिंह कुड़ी, गिरधारी लाल सैनी, पूर्व सरपंच नथमल मीणा, डॉ रामावतार गजराज, महेंद्र सिंह ढाका छापोली, सुरेश नटवाडिया सहित हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं ने भाग लिया