बाघोली के डूंगरी वाले बालाजी मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव पर निकली कलश यात्रा
बाघोली / राकेश सैनी
बाघोली गांव के डूंगरी वाले बालाजी मंदिर में हनुमान जयंती पर गुरुवार को धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जीएसएस अध्यक्ष मेघराज सैनी ने बताया कि बुधवार रात्रि को कृष्णा एंड पार्टी के गायकार मोहन लाल सैनी ने एक से एक भजन बढ़कर भजन पेश किए। सुबह बालाजी मंदिर को सजाया गया। बालाजी मंदिर में सुबह कलश लेकर महिलाएं पहुंची। पुजारी महेश शर्मा, सुंदर शर्मा, सुशील ,मनोज शर्मा, प्रदीप शर्मा आदि ने कलशों की पूजा-अर्चना करवाई। ट्रैक्टर ट्रॉली में हनुमान जी की झांकी सजाई गई। इसके बाद कलश यात्रा को डीजे के साथ रवाना किया। नाचती गाती महिलाएं गांव के सैनी मार्केट, पुराना बाजार के मुख्य मार्गो से चलकर नदी बस स्टैंड होती हुई वापस बालाजी मंदिर में पहुंची। कलश यात्रा का रास्ते में पुष्प वर्षा से ग्रामीणों ने जगह-जगह स्वागत किया। हनुमान जी की झांकी सजाकर नगर भ्रमण करवाया गया।बालाजी मंदिर में पूजा अर्चना के बाद भोग लगाया गया। महा आरती के बाद भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान सरपंच जतन किशोर सैनी, पूर्व सरपंच फूलचंद सैनी, सुल्तान राम ,सरदारा राम माली, प्रभु ठेकेदार, सालासर के पुजारी रोहतास सैनी मोहन लाल सैनी, सुभाष, सुरेश ,किशन लाल सैनी, ज्ञानचंद सहित कलश यात्रा में सैकड़ों महिलाएं शामिल थी।
हनुमान जयंती पर मंदिर में हुए धार्मिक कार्यक्रम
हनुमान जयंती पर गांवों में गुरुवार को मंदिरों में धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बाघोली के मंडी वाले बालाजी मंदिर, सालासर मंदिर में पुजारी रोहतास, मणकसास के गोपीनाथ मंदिर में बुद्धि प्रकाश शर्मा, सराय, पापड़ा ,जहाज, गुड़ा, पौख, जोधपुरा आदि गांवो में हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई गई। मंदिरों की सजावट की गई। प्रसाद वितरण किए गए।