गुढा़ की शेखावाटी डिफेंस एकेडमी के प्रथम वर्ष में ही 9 युवाओं का एक साथ हुआ सलेक्शन: प्रतिभाओं का किया सम्मान
उदयपुरवाटी (झुञ्झूनु, राजस्थान/ सुमेर सिंह राव/ चौथमल शर्मा) गुढ़ागोड़जी क्षेत्र के गुढ़ा गोड़जी में शनिवार को शेखावाटी डिफेंस एकेडमी के संचालक राजकुमार गुर्जर एवं कोच सुभाष मीणा के द्वारा अपनी डिफेंस के एक साथ 9 युवाओं की नौकरी लगने पर डिफेंस की ओर से प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन रखा गया इस कार्यक्रम का संचालन नितेश कुमार ने किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुढा़ थानाधिकारी वीर सिंह गुर्जर,गुढा के चेयरमैन रामावतार दायमा,युवा गुर्जर महासभा के जिला अध्यक्ष प्रदीप गुर्जर,देव सैना के जिला अध्यक्ष धर्मपाल गुर्जर केसरपुरा तथा विशिष्ट अतिथि कांग्रेस पीओसी प्रभारी राजेश खटाणा किशोरपुरा, डायरेक्टर राजकुमार गुर्जर,मुकेश गुर्जर बुरली,रणवीर गुर्जर बुरली रहे इस अवसर पर गुढा थानाधिकारी वीर सिंह गुर्जर ने अपने वक्तव्य में कहा कि इन युवाओं ने जिस नौकरी का चयन किया है वह बहुत ही कठिन परिश्रम वाली नौकरी है वैसे तो बहुत सारे विभाग हैं बहुत सारी नौकरियां हैं लेकिन सेना में भर्ती होकर देश सेवा करना एक बहुत ही सराहनीय कदम है यह युवा अपने माता-पिता का नाम तो रोशन करेंगे ही लेकिन साथ ही देश की रक्षा भी करेंगे संस्था के डायरेक्टर राजकुमार गुर्जर ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि समय और अनुशासन को ध्यान में रखकर कार्य करने वाला व्यक्ति कभी असफल नहीं हो सकता व्यक्ति के जीवन में समय और अनुशासन ही सफलता की कुंजी है इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुआ जिसमें छोटे-छोटे बच्चों ने बहुत ही श्यान्दार प्रस्तुति दी तन्नु लाल मीणा की प्रस्तुति से प्रभावित होकर गुढा के चेयरमैन दायमा ने तन्नु को 500 सो रुपये का ईनाम देकर प्रोत्साहित किया इस अवसर पर नरेंद्र कुमार कालोटा, दुर्गा सिंह चूरु,अरविंद कुमार बागोरा,दिनेश कुमार कांकरिया, कुलदीप बजावा,संजय कुमार बामलास, दीपक दूडियां,धर्मेंद्र कारी,आशीष जांगिड़ सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे