महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद प्रत्याशी ने किया जिले का दौरा समाज से वोट करने की अपील की
उदयपुरवाटी (झुञ्झूनु, राजस्थान/ सुमेर सिंह राव/ चौथमल शर्मा) आगामी 25 दिसंबर को होने जा रहे अखिल भारतीय रैगर महासभा के त्रिवार्षिक आम चुनाव में अब चुनावी प्रचार प्रसार का माहौल जोरो पर है एवं सभी प्रत्यासी जोर शोर से अपना प्रचार प्रसार कर रहे हैं। शहर के वार्ड नंबर 47 रैगर मोहल्ला मे महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद प्रत्यासी पूर्व आईएएस बीएल नवल झुंझुनूं जिले के वोटरों की नब्ज टटोलने अपने पैनल सहित वोट की अपील करने पहुंचे। कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर तथा संत रविदास की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके की गई। इस दौरान अतिथियों का माल्यार्पण कर शोल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। आम सभा का अयोजन रामवतार जगरवाल की अध्यक्षता मे हुई। महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद प्रत्यासी बीएल नवल ने कहा कि रैगर महासभा आजादी से पूर्व की संस्था है जिसका इतिहास समाज को गौरवान्वित करने वाला रहा है। नवल ने बताया कि रैगर समाज की जनसंख्या 40 लाख से अधिक है जो प्रदेश में अपने आप में एक बड़ी संख्या है। अगर रैगर समाज के लोग मुझे अध्यक्ष चुनते हैं तो मैं समाज को संगठित करते हुए सामाजिक, आर्थिक व राजनैतिक रूप से मजबूत करने की भरपूर कोशिश करूंगा। आम सभा को संबोधित करते हुए झुंझुनूं से महासभा के गणपतराम खटूमरिया और लीलाधर गहनोलिया ने समाज के लोगो से बीएल नवल को वोट करने की अपील करते हुए आश्वस्त किया कि झुंझुनू जिले का संपूर्ण रैगर समाज बीएल नवल को एकतरफा वोट देकर महासभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनेंगे।। आम सभा को राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रत्याशी कजोड़मल मुंडोतिया, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रत्याशी डॉक्टर दशरथ हिगोनिया, राष्ट्रीय उप सचिव प्रत्याशी मांगीलाल बाकोलिया, राष्टीय सचिव प्रत्याशी सावरमल गहनोलिया , प्रचार प्रसार प्रत्याशी कृष्णवतार , एडवोकेट सत्यपाल रसकरण, विक्की जाजोरिया आदि ने संबोधित किया।। इस दौरान मोतीलाल डिगरवाल, हनुमान जाजोरिया, रामचंद्र बाकोलिया, ओमप्रकाश गहनोलियां , रामकरण बंशीवाल, सोहन जाजोरिया, मनोज बाकोलिया,अमर सिंह बाकोलिया, किशनलाल बंशीवाल, विनोद बाकोलिया, सुभाषचन्द्र जाजोरिया, ओमप्रकाश बाकोलिया, मदन गहनोलिया, पूनमचंद बाकोलिया, मगाराम जाजोरिया, सुनील धौलपुरिया, मनोज बाकोलिया, सुभाष गहनोलिया , रामकुमार अलवरिया, महेंद्र बंशीवाल, मखन बाकोलिया, बनवारी बाकोलिया, कृष्ण जाजोरिया, विनोद बाकोलिया ,मधु खन्ना, वीनादेवी गनोलिया, गयारसी देवी, सावित्री देवी , हरिराम बाकोलिया, रमजी बाकोलिया सहित बड़ी संख्या में रैगर समाज के लोग उपस्थित रहे।