अपराधियों में डर आमजन में विश्वास यही है खाकी का कमाल: दिन रात चौबीस घंटे की ड्यूटी करने वाले पुलिस के जवान समाज को दिखाते हैं नया आईना
उदयपुरवाटी (झुञ्झुनु, राजस्थान/ सुमेर सिंह राव) देश में यदि पुलिस प्रशासन ना हो तो हर कोई अपने आप को असुरक्षित महसूस करने लग जाएगा l अपराधियों में डर आमजन में विश्वास कायम रखने वाले पुलिस के जवान चौबीस घंटे लोगों की सुरक्षा में तैनात रहते हैं l कहीं से भी अपराधियों के बारे में सूचना मिल जाये समय पर पहुंचना और अपराधियों को पकड़कर सलाखों के पीछे भेजना उनका पहला काम रहता हैं l जिससे समाज में रहने वाले लोग सुरक्षित रह सके l दिन रात चौबीस घंटे की ड्यूटी पर तैनात पुलिस के जवान आमजन की सुरक्षा के लिए हर पल तैयार रहते हैं l आज भी लोग पुलिस के जवानों पर विश्वास इसलिए करते हैं की उनकी सुरक्षा के लिए खाकी वर्दीधारी तैयार है l खाकी का खौफ उन लोगों के लिए है जो लोग अपराध करते हैं l आमजन की सुरक्षा करना खाकी की जिम्मेदारी है दिन रात चौबीस घंटे की ड्यूटी के दौरान पुलिस के जवानों को कई प्रकार की समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है मगर वे उन परिस्थितियों में भी डटे रहते हैं l समाज में शांति कायम रहे और अपराधियों में भय रहे यह उनका पहला काम रहता है l शांति कायम रखने के लिए हर पल तैयार रहना पुलिस के जवानों का काम रहता हैं l चौबीस घंटे की ड्यूटी पर तैनात पुलिस के जवान हर परिस्थितियों में डटे रहते हैं किसी भी समाज के पर्वों पर कस्बे में शांति स्थापित करना उनका पहला काम रहता है l वे त्यौहारों पर अपने परिवार के साथ नहीं रह पाते हैं पहले आमजन को सुरक्षा प्रदान करना उनकी जिम्मेदारी रहती है l समाज में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले पुलिस के जवान चौबीस घंटे आमजन की सेवा में लगे रहते हैं कठिन परिस्थितियों में भी वे डटे रहते हैं l