अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार तीसरी बार ताइक्वांडो में स्वर्ण पदक जीतकर सलोनी मीणा ने रचा इतिहास

Apr 26, 2023 - 20:00
 0
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार तीसरी बार ताइक्वांडो में स्वर्ण पदक जीतकर सलोनी मीणा ने रचा इतिहास


नीमकाथाना (सुमेर सिंह राव)

नीमकाथानाः- अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ताइक्वांडो में लगातार तीसरी बार स्वर्ण पदक दिलाने वाली सलोनी मीणा के पैतृक गांव नयाबास पहुंचने पर सर्वसमाज के लोगों ने भव्य अभिनन्दन समारोह आयोजित किया। जहां उसके सम्मान में गांव उमड पड़ा, डीजे की धुन पर नीमकाथाना, खेतडी मोड, मीणा धर्मशाला में शहर के मुख्य बाजार होते हुए नयाबास तक सलोनी को खुली गाड़ी में बैठाकर स्वागत जुलूस निकाला गया। समारोह में सलोनी मीणा ने कहा कि आज के युग में बेटियां कहीं भी बेटों से कम नहीं है, सिर्फ माता-पिता का विश्वास होना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेल के दौरान मुझे कई परिस्थितियों से गुजरना पड़ा, मैंने खेल नहीं छोड़ा। उसका कहना था कि आगामी समय में ओलंपिक खेलूंगी और इस क्षेत्र का नाम दुनिया में रोशन करूंगी। आदिवासी मीणा सेना के प्रदेश प्रमुख सुरेश किशोरपुरा ने बताया कि सलोनी पदक लाने के बाद प्रथम बार आगमन पर राजधानी जयपुर के जवाहर सर्किल द्वार से सलोनी राष्ट्रीय ध्वज दिखाकर राजस्थान पुलिस के महानिरीक्षक (आईजी) किशन सहाय मीणा ने रवाना किया।

इसके बाद विधानसभा के सामने, चोमू, सामोद, राडावास, अमरसर, अजीतगढ,़ गढटकनेत, बामल्डा जोहडा स्टेण्ड़, झाड़ली, थोई, कांवट, चला, झडाया, भूदोली मोड़ तक बड़ी संख्या में महिला और पुरुषों ने जगह-जगह गाजे-बाजे से स्वागत किया। गांव के सम्मान समारोह में उनके गणमान्य लोगों ने उन्हें पुरस्कार स्वरूप नगद राशि भेंट की। इस दौरान पूर्व आईएएस अधिकारी के.एल. मीणा, आदिवासी मीन सेना के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश किशोरपुरा, आदिवासी मीणा सेवा संघ नीमकाथाना अध्यक्ष व रिटायर्ड बैंक मैनेजर पूरणमल मीणा, रिटायर्ड एयर इंडिया के अधिकारी गिरधारी लाल मीणा, युवा नेता राजेश भाईडा, विधि कॉलेज जयपुर के अध्यक्ष हिमांशु जेफ, श्रवन प्रधान, दिल्ली पुलिस पूर्व  एसीपी रामअवतार, एडवोकेट एपीपी मोहनलाल, रेलवे अधिकारी सुरज्ञान, पार्षद प्रेमचंद, श्रवन बाबू, दुर्गा प्रसाद मीणा, जुगल किशोर मीणा, काली मीणा, सलोनी के पिता महेंद्र मीणा, मनोहर मीणा, राधेश्याम मीणा, ललित मीणा, शिक्षाविद सुप्रिया मीणा, ग्यारसी देवी, मनीष मीणा, विक्रम मीणा, चेतन मीणा, सरपंच प्रतिनिधि सोनू सेन, हरी मीणा, रमेश मीणा, सुभाष मीणा, रामचंद्र मीणा, पीयूष, रोहिताश, नेतराम मीणा, जगमाल मीणा, डाॅ.मंगल यादव, सुनील कुमार फलोड़, पवन, समीर मीणा, प्रकाश मीणा, ज्ञानप्रकाश मीणा, कपिल मीणा, मुकेश मोटिवेशनल बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ब्रांड एमेस्टर शरमीन मंसूरी पुत्री सबीर मंसूरी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................