खोह मनसा माता की पहाड़ियों के रास्ते में माता के दर्शन कर वापसी लौटते समय श्रद्धालुओं की भरी जीप पलटने से 10 लोग घायल
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
खोह मनसा माता अरावली की पहाड़ियों में मनसा माता रास्ते पर रविवार को कमांडर जीप पलटने से 10 लोग घायल हो गए। 7 घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से पौख सीएचसी लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनको नीमकाथाना रेफर किया गया। वहीं 3 घायलों को हादसा स्थल से सीधे ही उदयपुरवाटी सीएचसी ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सीकर रेफर किया गया। गाड़ी में कुल 13 लोग सवार थे। जो सभी नीमकाथाना के भूदोली क्षेत्र के बहादुर सिंह की ढाणी के एक ही परिवार के सदस्य थे। घायल पूजा कंवर ने बताया कि हम परिवार सहित मनसा माता के दर्शन करने के लिए आए थे। माता के दर्शन करने के दौरान वापस लौटते समय हमारी गाड़ी एकाएक गहरी खाई की तरफ जाने लगी। अनियंत्रण होने पर ड्राइवर और आगे बैठे लोगों की सूझबूझ से गाड़ी को पहाड़ की तरफ मोड़ा गया हम कुछ समझ पाते इससे पहले गाड़ी पहाड़ की तरफ पलट गई और चीख-पुकार मच गई। उन्होंने बताया कि गाड़ी में सवार हम 13 लोगों सवार थे जिसमें 10 घायल हो गए। हम सभी घायलों के काफी चोटें लगी है। गनीमत रही कि हमारी गाड़ी गहरी खाई में जाने से बच गई और हम जिंदा बच गए। घायलों में ओम कंवर पत्नी हरि सिंह आयु 52 वर्ष, पूजा कंवर पत्नी जोगिंदर सिंह आयु 27 वर्ष, संतरा पत्नी गिरवर सिंह आयु 60 वर्ष, संतोष कंवर पत्नी रामसिंह आयु 50 वर्ष, गेंद कंवर पत्नी अमर सिंह आयु 70 वर्ष, जोगिंदर सिंह पुत्र हरि सिंह आयु 30 वर्ष, हरि सिंह पुत्र भालसिंह आयु 60 वर्ष, पलक पुत्री जोगिंदर सिंह आयु 6 वर्ष, भावना पुत्री विजेंद्र सिंह आयु 14 वर्ष, नक्ष पुत्र जोगिंदर सिंह आयु 3 वर्ष है। गौरतलब है कि कुछ दिनों पूर्व इसी स्थान पर राजीव पुरा के श्रद्धालुओं की भरी ट्रैक्टर ट्राली गहरी खाई में गिरने से 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी। रास्ते में अधिक ढलान व घुमाव होने की वजह से वापस आते समय गाड़ियां अनियंत्रित हो जाती है। मौके पर घटनास्थल पर आधा घंटे बाद उपखंड अधिकारी रामसिंह राजावत ,पचलंगी चौकी इंचार्ज संत कुमार व गुढागोडजी सीआई वीर सिंह गुर्जर पौख अस्पताल पहुंचे । घायल श्रद्धालु से बातचीत की। इस दौरान डॉक्टर संदीप शर्मा ,नर्सिंग स्टाफ सरोज ,राकेश शर्मा ने घायलों का इलाज कर नीमकाथाना रेफर कर दिया।