झुंझुनूं से गुढ़ागौड़जी को अलग करने का विरोद्ध प्रदर्शन - नीमकाथाना नहीं जाना के लगे नारे
उदयपुरवाटी / सुमेर सिंह राव / चौथमल शर्मा
विधानसभा क्षेत्र के गुढ़ागौड़जी को झुंझुनू जिले से अलग करने के विरोद्ध में गुढ़ागौड़जी के 24 ग्राम पंचायतों का एक साथ जनसमूह उमड़ कर भारी विरोद्ध प्रकट किया और कहती रहीं झुंझुनू हमारी शान है यह कहते हुए गुढ़ागौड़जी में चल रहे विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। झुंझुनू जाने वाली गुढ़ागोड़जी मुख्य सड़क पर 1 किलोमीटर तक लोग बैठे हुए हैं। सड़क पूरी तरह जाम है। उदयपुरवाटी व गुढ़ागौड़जी के लोगों को झुंझुनू से अलग करने की मांग को लेकर विरोद्ध प्रदर्शन एवं नारे बाजी करते हुए जा रहे है। इस दौरान शनिवार को अचानक अलग करने के विरोद्ध में 24 ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधि अपने साथ महिलाएं एवं पुरुषों को लेकर धरना स्थल पहुंचे व गुढ़ागौड़जी को पूरी तरह संपूर्ण बंद रखा गया। गुढागौड़जी कस्बे के सभी व्यापारी विरोद्ध प्रदर्शन में शामिल हुए और नारेबाजी करते हुए कहा "नीमकाथाना नहीं जाना नीमकाथाना नहीं जाना"
व्यापारी स्वेच्छा से अपने प्रतिष्ठान बंद कर विरोध प्रदर्शन के साथ शामिल हुए।इस जन समूह को काफी वक्ताओं ने अपनी अपनी नीमकाथाना में शामिल नहीं करने का विरोद्ध जताया इस समय पुलिस व प्रशासन के हाथ पांव फूले एवं गाड़ियों को अनंतर रास्तों से डिवाइड कर निकाला गया एवं भारी वाहनों की कतारें लगी रही इसी के साथ पोसाना पंचायत के युवा बुलडोजर पर सवार होकर नारेबाजी करते हुए सभा स्थल की ओर पहुंचे जनसैलाब में महिलाओं ने भी अपनी कोई कान-कसर नहीं छोड़ी महिलाओं ने भक्ति के भजन गायें। वीर शहीदों की धरा है झूंझूंनू और गुढागौड़जी इस के बाद भी सरकार के कानो में आवाज पड़ी होगी यदि फिर भी नहीं पड़ी तो जल्द हि गुढ़ा बचाओ जन संघर्ष समिति के द्वारा अगला कदम उठाया जाएगा