लीखवा की रिशाल कंवर को मिलेगा इंडो नेपाल समरसता अवार्ड: लोगों ने दी बधाई
उदयपुरवाटी-सुमेर सिंह राव
भारत नेपाल सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन एवं राजस्थान समरसता रत्न अवार्ड 2023 के लिए पिलानी तहसील के ग्राम लीखवा की समाजसेवी रिशाल कंवर का मनोनयन किया गया है। अंतर्राष्ट्रीय समरसता मंच द्वारा प्रेषित प्रतिभा मनोनयन पत्र के अनुसार स्वपोषित वित्तीय व्यय योजना के अंतर्गत आयोजित समारोह में 7300 दिवसीय कार्य योजना को मूर्त रूप देने कार्य निष्पादन के लिए मंच की पूर्व सम्मानित प्रतिभाओं को विशेष आमंत्रित कर राजस्थान दिवस के समापन समारोह के अवसर पर चयनित प्रतिभा का राजस्थान समरसता रत्न अवार्ड से अभिनंदन किया जावेगा
उल्लेखनीय है कि शिक्षा चिकित्सा न्याय समाज सेवा आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं को समरसता मंच द्वारा मेडल शाल श्रीफल व स्मृति चिह्न दिया जाता है। उक्त कार्यक्रम 7 अप्रैल को जयपुर के कैसरबाग में आयोजित किया जावेगा। मनोनयन पर विशाल कवर को लीखवा ग्राम के सरपंच, जीएसएस अध्यक्ष ,राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य सहित ग्राम के अनेक नागरिकों ने बधाई प्रेषित की है।