मिनेश बोर्ड का गठन करने की मांग
गुढागौड़जी (चौथमल शर्मा)
अखिल भारतीय मीणा संघ के प्रदेश महासचिव ब्रह्मदत्त मीना ने एक भेंट वार्ता में कहा है कि प्रदेश में मिनेश बोर्ड गठन करने की मांग की है प्रदेश महासचिव ब्रह्मदत्त मीणा ने कहा कि मीणा समाज राजस्थान का सबसे बड़ा समाज है मीणा समाज राजस्थान विधानसभा की 35 से 40 सीटों पर अपना प्रभाव रखता है करौली, सवाई माधोपुर, धौलपुर, भरतपुर, अलवर, दोसा, जयपुर, कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, टोंक, उदयपुर, प्रतापगढ़ आदि जिले मीणा बाहुल्य जिले हैं जहां मीणा आदिवासी समाज निवास करता है ये क्षेत्र शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पानी, बिजली की सुविधाओं से वंचित है मीणा आदिवासी समाज खेतीहर रहा है, व्यापार और उद्योगों में उसकी भागीदारी बहुत कम है खेती किसानी में भी कोई विशेष लाभ नहीं मिलता है
ऐसे में राज्य सरकार मिनेश बोर्ड गठन कर बजट में एक हजार करोड़ रुपये का प्रावधान करें। जिससे कि समाज के लोगों को संबल मिल सके।