टोडी में बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में मनाया संविधान दिवस

उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र से हाथी को दुबारा विधानसभा भेजेंगे- बसपा प्रदेशाध्यक्ष बाबा

Nov 27, 2022 - 02:12
 0
टोडी में बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में मनाया संविधान दिवस

झुंझुनूं (राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) उदयपुरवाटी उपखंड क्षेत्र के गुढ़ागौड़जी में बहुजन समाज पार्टी का सामाजिक परिवर्तन एवं आर्थिक मुक्ति हेतु संविधान दिवस पर विचार गोष्ठी एवं जागृति सम्मेलन टोडी में हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बसपा प्रदेशाध्यक्ष भगवान सिंह बाबा रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी पार्टियों ने संविधान को पूरी तरह से लागू नहीं किया। कांग्रेस और बीजेपी बात तो बहुजनों की करती हैं लेकिन काम पूंजीपतियों की करती है। देश में अकूत खनिज सम्पदा है जिसका संवैधानिक तरीकें से दोहन किया जाए तो देश से गरीबी खत्म की जा सकती हैं। डॉ. अम्बेडकर ने वोट डालने का शक्तिशाली अधिकार दिया है, जिसका उपयोग कर बहुजन समाज अपना राज स्थापित कर सकता है। बहुजन समाज पार्टी उदयपुरवाटी विधानसभा में धोखेबाज विधायक को टिकिट नहीं देगी। बाबा साहेब अंबेडकर ने संविधान के अनुच्छेद 340 में अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण की व्यवस्था की। कांग्रेस सरकार ने काका कालेलकर आयोग एवं मंडल आयोग की सिफारिशें लागू नहीं की। कार्यक्रम के अति विशिष्ट अतिथि बसपा प्रदेश प्रभारी प्रेम बारूपाल ने कहा कि संविधान गरीबों, शोषितों, महिलाओं और पिछड़े वर्गों को समानता का अधिकार देती हैं। अपने वोट का उपयोग कर बहुजन समाज पार्टी अपनी सरकार बनाएं। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि प्रदेश सचिव सज्जन लाल चूड़ी, जिला प्रभारी बलवीर सिंह काला, दारासिंह कलवा और मक्खन लाल सैनी, जिलाध्यक्ष सुभाष चंद मारिगसर, जिला उपाध्यक्ष महेन्द्र सिंह चारावास, जिला महासचिव संजय शास्त्री, उदयपुरवाटी विधानसभा प्रभारी नेहरू वाल्मीकि और कुरड़ाराम दहिया थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता उदयपुरवाटी विधानसभा अध्यक्ष सुभाष चन्द्र वर्मा ने की। इस दौरान शीशराम सिलोलिया बहुजन समाज एकता मिशन प्रदेशाध्यक्ष और बहुजन क्रान्ति मोर्चा जिला संयोजक, रामकरण नारनोलिया, विजेन्द्र भीमप्रेमी, बंशीधर भीमसरिया, मदनलाल मेघवाल, एडवोकेट हंसराज कबीर, पूर्व व्याख्याता श्रवण कुमार बरवड़ भोड़की, पूर्व सीबीईओ नंदलाल वर्मा, बनवारी लाल कांवलिया, भगूता राम प्रेमी, दोलतराम कुमावास और दोलतराम बजावा, प्रदीप कनवा, सुरेश कुमार मंडावरा आदि लोग मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है