विधायक ने किया ग्राम पंचायत तहनोली में निर्माण कार्य का शिलान्यास
खैरथल (अलवर,राजस्थान / हीरालाल भूरानी) पंचायत समिति की ग्राम पंचायत तहनोली में नवसृजित ग्राम पंचायत भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन हुआ। विधायक खैरिया के निजी मीडिया सहायक सुनील कान्त गोल्डी ने बताया कि शनिवार को ग्राम पंचायत तहनौली के भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि राजस्थान किसान आयोग के उपाध्यक्ष एवं विधायक दीपचंद खेरिया रहे। विशिष्ट अतिथि किशनगढ़बास पंचायत समिति के प्रधान बद्री प्रसाद सुमन रहे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत सरपंच संजीव कुमार ने की।
इस मौके पर आए हुए अतिथियों ने विधिवत रूप से शिलान्यास पट्टिका उद्घाटन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक दीपचंद खैरिया ने कहा कि ग्राम पंचायत तहनौली में विधायक कोष से कई विकास कार्य करवाए गए हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आशीर्वाद से पूरी विधानसभा में विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं है। कार्यक्रम को प्रधान बद्रीप्रसाद सुमन ने भी संबोधित किया। इस मौके पर उपसरपंच याकूब खान, पूर्व सरपंच भोलाराम शर्मा, थावरचंद चौधरी, धर्मपाल चौधरी, रिटायर्ड थानेदार जोगिंदर लाल, पंच नीरज कुमार पंच यशपाल सरपंच जैकम खान, सरपंच फूल सिंह चौधरी, किसान नेता शेर सिंह चौधरी, परसराम चौधरी डॉक्टर जनक राज, शीशराम चौधरी, सहायक अभियंता रामजीलाल वर्मा, कनिष्ठ अभियंता जितेंद्र कुमार, पूर्व पंच श्यामलाल, रामस्वरूप यादव , रोहिताश यादव, रामोतार यादव आदि लोग मौजूद रहे।