उदयपुरवाटी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी कहां चरम सीमा पर बढ रहा है भ्रष्टाचार
उदयपुरवाटी / सुमेर सिंह राव :- कस्बे में पुरानी सब्जी मंडी के पास स्थित शिशु वाटिका विद्यालय परिसर में पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी की अध्यक्षता में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया l प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए पूर्व विधायक चौधरी कांग्रेस पर जमकर बरसे और कहा कि कांग्रेस के राज में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर फैल रहा है लोगों की समय पर काम नहीं हो पा रहे है l उन्होंने कहा कि जब से नगरपालिका में कांग्रेस का बोर्ड बना है तब से भ्रष्टाचार चरम सीमा पर फैला है l कस्बे के अधिकांश वार्डौ में साफ सफाई का कोई नामोनिशान दिखाई नहीं देता यही हाल उदयपुरवाटी कस्बे के सभी वार्डों में पानी की समस्या का है पानी के लिए लोग त्राहि-त्राहि कर रहे हैं लेकिन उनकी कोई सुनने वाला तक नहीं है l पूर्व विधायक चौधरी ने आगे कहा कि जनता यह निगाहें लगाकर बैठी है कि जब विधानसभा चुनाव सामने आएंगे तो कांग्रेस का पूरी तरह सूपड़ा साफ होगा l
पूर्व विधायक चौधरी ने बताया कि क्षेत्र में दिनों दिन भ्रष्टाचार चरम पर बढ़ता जा रहा है। क्षेत्र में अराजकता का माहौल पैदा हो गया है। क्षेत्र में आये दिन अपराधों में बढ़ोतरी हो रही है ,प्रशासन अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ रहा है। नगरपालिका क्षेत्र में सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है। पालिका में प्रत्येक टेण्डर की प्रक्रिया में अनियमितता बरती जा रही है। भाजपा पार्षदों के वार्डो में विकास के कार्य नही करवाये जा रहे है। कांग्रेस पार्टी ने किसानों को 10दिन में लोन माफ करने का झांसा देकर सरकार में आ गयी लेकिन लगभग 4वर्ष बीतने के बाद अभी तक लोन माफ नही हुआ। जिससे किसान अपने आप को ठगा महसूस कर रहे है। क्षेत्र में अघोषित विधुत की कटौती की जा रही है जिससे किसान व आमजन काफी परेशान हो रहे हैं l भाजपा के सभी पार्षदों ने अपनी सहमति से नगरपालिका मे नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र ढेनवाल को चुना है। सभी पार्षद एक जगह है। इस दौरान नगरमंडल अध्यक्ष लक्ष्मणराम सैनी, पालिका नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र ढ़ेनवाल, पं .स .स.बसंत चौधरी रधुनाथपूरा, पूर्व पार्षद भोमाराम सैनी, पार्षद सीताराम जांगिड़, तेजस छींपा, उमेष कुमावत, घनश्याम स्वामी, दिनेश सैनी, मनीष जांगिड़, महामंत्री वीरेन्द्र सिंह, भाजपा नेता नितेश सैनी, अशोक सैनी, पवन कुमावत, रमाकांत महाराज, पूर्व मंडल अध्यक्ष गिदाराम सैनी, छाजूराम डिग्वाल, झब्बरसिंह, बनवारी लाल सैनी, हरिश दायमा, सोनिया डॉयल, सुरेश सैनी, ओमप्रकाश सैनी, विनोद कुमावत, रजत मौर्य, संदीप चौधरी, दीनदयाल जीनगर, गिरधारीलाल राठी, वीरूंिसंह, अंकित औलखा, शैतान सैनी, सुरेष जाखड़, शैतान टांक, चौरेलाल सैनी, गोपाल मीणा, नरसिंह प्रसाद असवाल, प्रभु सैनी, सुभाष सैनी, गोपाल टेलर, कमलेश दायमा आदि मौजूद थे।