गुड़ा में पुण्यतिथि पर याद किया भगवान बिरसा मुंडा को
उदयपुरवाटी / बाघोली / सुमेर सिंह राव
गुड़ा में गुरुवार को भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता मदन सिंह ने की बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।।अखिल भारतीय मीणा संघ राजस्थान के प्रदेश महासचिव ब्रह्मदत मीणा गुङा ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा का जन्म 1870 के दशक में छोटानागपुर में मुंडा परिवार में हुआ था । यह एक जनजातीय समूह था जो छोटानागपुर पठार में निवास करते थे । बिरसा भगवान को 1895 में आदिवासी लोगों को भड़काने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया और उन्हें 2 साल की सजा हो गई और अंत में 1900 में इसी कारण उनकी मौत हो गई।
मुंडा ने लोगों को जागरूक कर समाज में आगे बढ़ाने का काम किया।आयुर्वेदालय के महावीर प्रसाद सैनी ने कहा कि मुंडा विद्रोह का नेतृत्व एक अक्टूबर 1894 को नौजवान नेता के रूप में सभी मुंडाओं को एकत्र कर इन्होंने अंग्रेजो से लगान माफी के लिये आन्दोलन किया। । इस मौके पर युवा नेता सन्तोष सैनी, पण्डित मनीष शास्त्री, रुङमल सैन, शंकर सैनी , घनश्याम नायक सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।