कांकरिया में चौटाला भैरुजी मेले में जागरण में दी कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुतियां
उदयपुरवाटी / बाघोली / सुमेर सिंह राव
काकरिया में बड़ी टंकी के पास चौटाला भैरुजी मंदिर में गरवार को मेला भरा। मेले में काकरिया, गुड़ा,खोह, नेवरी, नोरंगपुरा, गुड़ा ढहर, काकरिया पलक पूरा आदि गांवों के श्रद्धालु पहुंचे। मेला कमेटी के सदस्य रामोवतार गुर्जर ने बताया कि गुरुवार सुबह भैरुजी मंदिर में हवन का आयोजन किया गया। जिसमें वेदों मंत्रोच्चारण के द्वारा हवन में आहुतियां दी गई। इसके बाद भैरुजी मंदिर में पुजारी ने पूजा अर्चना कर भोग लगाया। इसके बाद भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें दूरदराज व आसपास से आए श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। दिन में मेले में धार्मिक कार्यक्रम हुए। सुबह 10 बजे से पहलाद भढ़ाना कंपटीशन नेहड़ा एंड पार्टी के कलाकारों द्वारा दिन में साय तक रंगारंग कार्यक्रम पेश किए गए। कलाकारों ने कंपटीशन में नोएडा भजनों के माध्यम से एक दूसरे पर प्रहार कर रंगारंग कार्यक्रम में श्रोताओं को रिझाया। मेले में साय 6:00 बजे को खासा भीड़ नजर आई। झूले पर झूल कर बच्चों ने आनंद लिया। बुधवार रात्रि को स्थानीय श्याम ग्रुप एंड पार्टी के कलाकारों द्वारा एक से एक बढ़कर भजन पेश किए गए। इस दौरान सरपंच रोहिताश गुर्जर,बाबा बनवारीलाल, पूर्व उप प्रधान महेंद्र शर्मा, पूर्व सरपंच मूलचंद सैनी, मूलचंद शर्मा, धनसी मुकदम, पूर्व सरपंच रुड मल सैनी, धूल सिंह ,रामोवतार, चंदगीराम, सांवरमल सहित समस्त देव मंडल के सदस्य व श्रद्धालु मौजूद थे।