मीन भगवान मंदिर दुब्बी भजेडा में दो दिवसीय पद दंगल मेला व भण्डारा का हुआ आयोजन
राजगढ़ / अलवर / महेश मीना
अलवर जिले की राजगढ़ तहसील के सिकंदरा अलवर मेगा हाईवे कोठी नारायणपुर पुलिस चौकी के नजदीक भजेडा गांव में गुरूवार उपखंड क्षेत्र के मीन भगवान मंदिर पर दो दिवसीय मेला पद दंगल भंडारा का आयोजन समापन हुआ । मीन भगवान के मंडारे में महंत प्रकाश दास महाराज ने चांदी का छत्र व चांदी का मुकुट व ₹21000 नगद दान करने की घोषणा की ।प्रकाश भाबला दुब्बी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बालक दास महाराज जी के सानिध्य में मीन भगवान मंदिर दुब्बी भजेडा पर 8 जून 2022 से 9 जून तक विशाल मेला लगा। अतः सभी भक्त जन मेला में पधार कर मीन भगवान के दर्शन कर अपने अनमोल जीवन को सार्थक बनाया। मेला स्थल पर दो दिन तक भंडारा का आयोजन किया गया, भंडारे में प्रसाद लेकर मेले में दो दिवसीय पद दंगल का आनंद लिया ।जिसमें सांस्कृतिक -धार्मिक कथाओं के गायक रामसिंह मीणा डोरोली,जगन मीना डेंडान अपनी मधुर वाणी से धार्मिक कथाएं प्रस्तुत की। मेले में पधारे हुए गणमान्य राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ विधायक पुत्र उमेदी लाल मीणा, कांग्रेस के दावेदार नेता राहुल मीणा, जिला पार्षद, सभी सरपंच गण,व पुलिस प्रशासन राजगढ़ थाना सुरक्षा में तैनात रहे वही पाटन सरपंच सरोज मीणा,बिलेटा सरपंच नवल किशोर गुर्जर, आदीवासी समाज के अध्यक्ष अमरचंद फ़ौजी, सभी अतिथियों का मेला कमेटी द्वारा स्वागत किया गया। मेला कमेटी के संरक्षक बाबा बालक नाथ, महाराज रामकृपाल दास, एवं समस्त मेला कमेटी आदिवासी मीन भगवान जन सेवा संस्था दुब्बी भजेडा ने मेले में अधिक से अधिक भक्तजनों के आने की अपील की थी। मंच संचालक रामकिशन मीणा सरपंच फिरोजपुर ने किया दर्जनों गांवों से पुरुष महिलाएं सहित हजारों की तादाद में उपस्थित रहे