बाघोली के लाल बुधराम सैनी राष्ट्रपति द्वारा जीवन रक्षा पदक अवार्ड से हुआ सम्मानित
उदयपुरवाटी (झुञ्झूनु, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) भारतीय रेल पुलिस सेवा में कार्यरत बाघोली की ढाणी दोलसिंह वाली के बुधराम सैनी ने पिछले दिनों दिल्ली की निजामुद्दीन स्टेशन पर आग लगने पर अक्षमात रेल आगजनी मे अपनी जान की परवाह न कर हजारों लोगों की जान बचाई इसके लिए राष्ट्रपति द्वारा उनको जीवन रक्षा पदक अवार्ड से सम्मानित गया। कॉन्स्टेबल बुधराम सैनी रेलवे सुरक्षा विशेष बल आरपीसएफ की सातवीं बटालियन में तैनात हैं। सैनी कों राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित करने पर सरपंच जतन किशोर सैनी, युवा नेता लीलाधर सैनी, पूर्व सरपंच फूलचंद सैनी, सरदारा राम माली, देवी सहाय सैनी, बाबूलाल तसीड, कालूराम स्वामणा, जगदीश प्रसाद, शंकरलाल आदि ने खुशियां मनाई।