चंवरा - किशोरपुरा के पलटू दास अखाड़े में गंगा दशहरे के मेले पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

Jun 10, 2022 - 05:32
 0
चंवरा - किशोरपुरा के पलटू दास अखाड़े में गंगा दशहरे के मेले पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

उदयपुरवाटी / सुमेर सिंह राव
 उपखंड क्षेत्र के चंवरा किशोरपुरा स्थित पलटू दास अखाड़े के पंचमुखी हनुमान मंदिर मोरिंडा धाम में गंगा दशहरे का मेला धूमधाम से भरा। मेले की पूर्व रात्रि को भजन संध्या आयोजित हुई जिसमें उत्तर प्रदेश प्रयागराज के कलाकारों द्वारा भजनों की रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई। विशाल भजन संध्या में बिरला सार्वजनिक अस्पताल के निदेशक डॉ मधुसूदन मालानी एवं नर्सिंग ऑफ कॉलेज पिलानी के प्राचार्य रोशन लाल सैनी सहित कई अतिथियों ने शिरकत की। डॉ मधुसूदन ने फीता काटकर मेले का विधिवत रूप से शुभारंभ किया। मेला सेवा समिति के पदाधिकारियों ने डॉक्टर मधुसूदन एवं अन्य अतिथियों को साफा माला पुष्पगुच्छ भेंट कर एवं दुपट्टा ओढाकर सम्मानित किया

इस अवसर पर बिरला ग्रुप के निदेशक ने मोरिंडा धाम में एक ट्यूबवेल एवं पानी की टंकी बनवाने की घोषणा की। मेले में दुकानदारों से श्रद्धालुओं ने खरीदारी की। मंदिर में सुबह से लेकर देर रात्रि तक श्रद्धालुओं ने प्रसाद का भोग लगाकर मनोतियां मांगी। मेले में दिनभर भंडारा चलाया गया जिसमें करीब चार हजार से अधिक भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। पलटू दास अखाड़े में गंगा दशहरे मेले पर संत महात्माओं के दर्शन कर भक्तों ने पुण्य कमाया। इस भव्य मेले की शुरुआत 2 जून को ऐतिहासिक कलश यात्रा के साथ हुई थी। सात दिन तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया। मेला कमेटी के जिम्मेदार लोगों ने लगातार चले इस भव्य कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम में ग्रामीणों का भी तन मन धन से भरपूर सहयोग रहा। लगातार चले इस आयोजन में चंवरा- किशोरपुरा के अलावा आसपास के कई गांव के भक्तों का आना जाना रहा। प्रमुख समाज सेवी सुरेश मीणा किशोरपुरा ने आसपास से आए प्रमुख आगंतुक मेहमानों का आभार प्रकट किया और बनवारी दास महाराज की इस तपस्या स्थली के पलटू दास का अखाड़े एवं पंचमुखी बालाजी मंदिर के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर हांसलाना धाम के महंत हनुमान दास मोनी महाराज बजरंग दास महाराज माधोगढ़ फेरन दास महाराज भादवाड़ी सेवक दास अजीतगढ़ पवन दास रघुवर दास नेवरी रघुनाथ दास महाराज जगदीशानंद महाराज मेंनागवार रामनिवास सांवरमल जगदीश प्रसाद महेश कुमार राधेश्याम बाबूलाल विकास हनुमान शीशराम रावत धवल कुमार गुर्जर धवल बिछवाल आकाश सिंह मूलचंद समाज सेवी मोहन लाल सैनी सरपंच मोहनलाल सैनी वीरेंद्र दास रामायणी महाराज रामअवतार ठेकेदार राजेश खटाणा बाबूलाल मेघवाल प्रभु मेघवाल संदीप लीलाराम खटाणा सुरेश मीणा किशोरपुरा राजेश मुकेश सुशील रामअवतार बंसी रामू धूड़ाराम इंद्र सिंह शंभू दयाल सैनी नाथूराम सैनी लीलाराम सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow