सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव हुआ पारित,पुलिस व्यवस्था रही चाक चौबंद
भुसावर/ भरतपुर/ श्याम सुंदर वर्मन
भुसावर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सलेमपुर खुर्द में ग्राम पंचायत के सरपंच परशुराम मीणा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद लोगो ने जश्न मनाते हुए अविश्वास प्रस्ताव में शामिल वार्ड पंचों का लाला राम मीना ठेकेदार रोशन लाल मीना भजन लाल मास्टर पूर्व सरपंच धर्म सिंह उर्फ लाला जाट बदन सिंह भगवान सिंह किशोर जाटव रत्न लाल जाटव रामकिशन जाटव जयला मीना रामफल मीना साहब सिंह सबर सिंह मीना किशन जाट राजेश जाट आदि ने साफा माला पहनाकर सम्मानित किया
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत सलेमपुर खुर्द के वार्ड पंचों की ओर से ग्राम पंचायत के सरपंच परशुराम मीणा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की शिकायत जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी से की
जिस पर प्रशासन ने ग्राम पंचायत सलेमपुर खुर्द के सभी दस वार्ड पंचों की एक बैठक भुसावर एसडीएम हेमराज गुर्जर ने ली
सभी के विचार जानने के बाद अविश्वास प्रस्ताव को लेकर मतदान कराने का निश्चय किया और मतदान हुआ इस मतदान में दस वार्ड पंचों में से दो वार्ड पंच सरपंच के पक्ष में जबकि आठ वार्ड पंच वार्ड पंच सरपंच के पक्ष में नहीं रह कर अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया
अविश्वास प्रस्ताव आने के बाद समस्त ग्रामवासियों की ओर से अविश्वास प्रस्ताव लाने में शामिल महिला पुरुष वार्ड पंचों का साफा माला पहिना कर स्वागत किया
इस अवसर पर हरदयाल मीना गुलाब मीना रोशन लाल मीणा चरण श्यामलाल मीना शुगर मास्टर कन्हिया जाटव किटलम जाटव सोमराज मीना गोपाल मीणा सतवीर कपिल मीना सहित सभी जाति वर्ग के लोग मौजूद रहे