आर्मी ऑफीसर बनकर बाइक बेचने के बहाने ठगे 77 हजार
बयाना भरतपुर
बयाना 19 जून। बयाना कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रो में भी साइबर ठगी की वारदातें थमने का नाम नही ले रही है। पुलिस की ओर से जागरूकता अभियान चलाने व मीडिया में भी काफी खबरे आने के बावजूद भी लोग थोडे से लालच में आकर साइबर ठगों के आसानी से शिकार बन जाते है। ठगी का ऐसा ही एक मामला फिर से सामने आया है। शुक्रवार को कस्बा निवासी श्यामसिंह गुर्जर ने पुलिस कोतवाली में रिपोर्ट देते हुए बताया है कि उसके पास अज्ञात साइबर ठग ने फोन कर अपनी हाईफाई बाईक बेचने की बात करते हुए वर्दी में अपना व बाईक का फोटो और बाद में आधार कार्ड व पैनकार्ड आदि ऑनलाइन मोबाइल फोन पर भेजे। इसके बाद बाईक खरीद की 77 हजार में डील कर 20 प्रतिशत राशि यह कहते हुए जमा करवाई की आर्मी में ऐसे ही नियम है। इसके बाद फिर से गुरूवार को अज्ञात ठगों का फोन आया और बताया कि उनकी बाईक का पार्सल भरतपुर आ गया है। जिसकी डिलीवरी के लिए वह हमारे अफसर से बात कर लें। पीडित ने जब अफसर से बात की तो उसने उसे अपनी बातों में फंसाकर आर्मी नियमों का हवाला देते हुए शेष रकम भी आॅनलाइन अपने खातें में जमा करवा ली। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है।
बयाना संवाददाता राजीव झालानी