श्री कैलादेवी झील का बाड़ा में लक्खी मेला शुरू: जिला कलैक्टर ने किया शुभारंभ
वैर, भरतपुर(कौशलेंद्र दत्तात्रेय)
भरतपुर संभाग के प्रमुख आस्थाधाम श्री कैलादेवी झीलकाबाडा में प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी आयोजित लक्खी मेले का शुभारंभ आज माता के मंदिर में भरतपुर के जिला कलैक्टर आलोक रंजन ने पूजा अर्चना व घटस्थापना करके किया। इस दौरान उपखंड अधिकारी अमीलाल यादव, तहसीलदार अमित शर्मा, नायब तहसीलदार ममता कुमारी व देवस्थान विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।
बयाना भरतपुर रोड पर स्थित अरावली पर्वत माला के जंगलों में बयाना से करीब 15 किमी व भरतपुर से करीब 30 किमी दूर स्थित श्रीकैला देवी के प्राचीन मंदिर में सैंकड़ों वर्षों से प्रतिवर्ष चैत्रमास में मेले का आयोजन किया जाता है। यह मंदिर सैंकडो वर्ष पूर्व भरतपुर के तत्कालीन महाराजा की ओर से निर्मित कराया गया था। इस मंदिर में विराजित महालक्ष्मी स्वरूपी श्रीकैलादेवी भरतपुर राजपरिवार की कुलदेवी के रूप में भी जानी जाती है। इस मेले को भव्य बनाने के लिए देवस्थान विभाग की ओर से विशेष इंतजाम किए गए है। अब तक 225 दुकानों के आवंटन से 43 लाख रूप्ए की आय हो चुकी है।