पानी की चोरी रोकने और उसका दुरुपयोग करने के खिलाफ शुरू किया अभियान
जलदाय विभाग की टीम ने 84 अवैध जल कनेक्शन कांटे,94 उपभक्ताओ के जल कनैक्शनों में लगवाई टोंटी
ड़ीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा ड़ीग कस्बे में पाइप लाइन में अवैध कनेक्शन कर पानी की चोरी करने वालो और अपने जल कनैक्शनों में टोटी नहीं लगा कर पानी को व्यर्थ बहाने वाले लोगों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पिछले दो दिनो में विभाग की टीम द्धारा कस्बे में 84 अवैध जल कनेक्शन काटे गए तथा 94 उपभोक्ताओं के जल कनेक्शनों में टोंटी लगवाई गई।
सहायक अभियंता ईशु नारंग ने बताया है कि उपखंड में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग का यह अभियान लगातार जारी रहेगा। इसलिए जिन लोगों ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के पाइप लाइन में अवैध जल कनेक्शन कर रखे हैं। वह अपने कलेक्शनो को स्वतः ही हटा लें। अन्यथा अवैध जल कनेक्शन पाए जाने पर विभाग द्वारा जल कनेक्शन काटकर उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जावेगी। तथा जिन उपभोक्ताओं ने अपने जल कनेक्शनों में टोंटी नहीं लगा रखी है वह तत्काल टोटी लगवा ले ।अन्यथा उनके जल कलेक्शन बिना टोंटी लगे पाए जाने पर विभाग द्धारा काट दिए जावेगे।