भरतपुर पुलिस अधीक्षक डॉ अमनदीप सिंह कपूर कामां पहुचे पुलिस अधिकारियों को दिये दिशा निर्देश
अपराध रोकथाम के लिए पुलिस व जनता के बीच समन्वय जरूरी -डा अमनदीप सिंह कपूर
कामां भरतपुर
भरतपुर जिले के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक डॉ अमनदीप सिंह कपूर क्षेत्र के दौरे के दौरान मंगलवार दोपहर को कामां पहुंचे और कामां थाना परिसर में आमजन व पुलिस अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक कर अपराधों का फीडबैक लिया और पुलिस अधिकारियों को अपराध रोकथाम के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए| कामां थाने में आयोजित बैठक में लोगो से बात करते हुए एसपी डॉ अमनदीप सिंह कपूर ने कहा कि मेवात क्षेत्र में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने के लिए आमजन व पुलिस के बीच समन्वय होना जरूरी है | एसपी ने पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर क्षेत्र में हो रहे अपराध का फीडबैक लिया और पुलिस अधिकारियो को अपना सूचना तंत्र मजबूत कर समय रहते अपराध व अपराधियों पर शिकंजा कसने के निर्देश दिए एसपी ने पुलिस अधिकारियों को अपराध रोकथाम के दिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए |
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बुगलाल मीणा,डीएसपी प्रदीप यादव, कामां थानाधिकारी धर्मेश दायमा सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे| कामां दोरे के दौरान कामा पंजाबी समाज द्वारा एसपी का प्रतीक चिन्ह भेटकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया|
संवाददाता हरिओम मीना की रिपोर्ट