सोशल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ फोटो अपलोड करने वाले को किया गिरफ्तार
रामगढ़ अलवर
सोशल मीडिया और फेसबुक पर अवैध हथियारों के साथ फोटो अपलोड कर आमजन में भय का माहौल बना रहे अपराधी पर नकेल कसने के लिए l पुलिस अधीक्षक तेजस्वी गौतम एवं श्री शिवलाल बैरवा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय व डीएसपी दीपक शर्मा के नेतृत्व में रामगढ़ थाना अधिकारी सज्जन कुमार द्वारा टीम गठित की सोशल मीडिया और फेसबुक पर निगरानी की जाने पर उपनिरीक्षक नरेंद्र कुमार थाना द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध हथियार रखने वाले अपराधियों पर निगरानी हेतु फेसबुक व सोशल मीडिया के दौरान सूचना संकलन करने पर पाया कि फेसबुक प्रोफाइल सलीम खान पर हथियार के साथ फोटो अपलोड कर रखा है l
जिस पर फेसबुक आईडी सलीम खान को चेक किया गया तो सलीम खान द्वारा अपने फेसबुक प्रोफाइल पर चार फोटो अवैध हथियार के साथ अपलोड करना पाया गया l इस प्रकार सोशल मीडिया फेसबुक पर हत्यारों का प्रदर्शन करने में आमजन में भय पैदा हो रहा है l तथा अपराधी सलीम खान द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर आमजन में भय व संत्रास पैदा किया जा रहा है जिससे एक आम जन स्वय को असुरक्षित महसूस कर रहा है l और अपराधी तत्वों के हौसले बुलंद हो रहे हैं l अपराधियों का उक्त कृत्य धारा 5 /27 आर्म्स एक्ट 505 (1)( बी) आईपीएस के तहत दंडनीय अपराध पाए जाने पर आरोपी सलीम खान पुत्र श्री काले खां जाति मेव निवासी मिलकपुर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया l आरोपी से अवैध हथियार संबंध में गहनता से पूछताछ की जाकर बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं l
रामगढ़ से अमित भारद्वाज की रिपोर्ट