विकास के मुद्दे पर आपसी मतभेद भुलाकर एकजुट होकर करें कार्य -विश्वेन्द्र सिंह
भरतपुर,राजस्थान
डीग (30अक्टूबर) -पूर्व कैबिनेट मंत्री डीग -कुम्हेर विधायक विश्वेन्द्र सिंह ने शुक्रवार को उपखंड के गांव कासौट में करीब 44लाख रुपये की लागात से गांव में कराये जाने वाले विकास कार्यों का फीता काटकर श्री गणेश किया। उन्होने गांव में खरंजा निर्माण,मोडल शौचालय,पीएचसी के नवीन कमरों आदि कार्यों के निर्माण का शिलान्यास करते हुए ग्रामीणों की मांग पर विधायक निधि से 10 लाख की लागत से रणधीर हवलदार के मकान से सामुदायिक भवन तक खरंजा निर्माण कराने की घोषणा की ।विधायक सिंह ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि आपकी सभी समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान कराते हुए क्षेत्र का सर्वागीण विकास कराया जायेगा।उन्होंने लोगो से कहा कि वे छोटी मोटी बातों को लेकर झगड़ा या विवाद न करे और सरकार की योजनाओं एवं विकास कार्यों का अधिक से अधिक लाभ उठाये।उन्होने कहा कि किसानों की समस्याओं का निस्तारण मेरी पहली प्राथमिकता है।इस दौरान पूर्व केबिनेट मंत्री सिंह ने आमजन से कोविड़ 19 को लेकर सजग व सतर्क रहने का आवाह्न किया। ग्रामीणों ने इस मौके पर गांव की पीएचसी को सीएचसी में क्रमोन्नत करने ,चंबल की लाइन डलवा कर पीने का पानी घर घर पहुंचाने ,गंगी के नगला में आबादी भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को पैमाइश कराकर हटवाने, आदि मांगे विधायक सिंह के समक्ष रखी जिस पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम हेमंत कुमार सरपंच मुन्ना सिंह, सरपंच प्रतिनिधि विजेंद्र सिंह ,जगदेव सिंह दारा सिंह गंभीर उदयवीर प्रमोद कुमार रणधीर सिंह बृजेंद्र सूबेदार सुरेश चंद सहित सभी पंच और ग्रामीण उपस्थित थे।
- पदम चंद जैन की रिपोर्ट