समर्थन मूल्य पर सरसों की खरीद में तुलाई में धोखाधड़ी

सरसों और चना की खरीद की तुलाई में जीएसएस इकलेरा के महमदपुर में संचालित खरीद केंद्र संचालक द्वारा धोखाधड़ी कर प्रति बोरा 10 किलो अधिक सरसों लिए जाने का एक मामला प्रकाश में आया है

May 27, 2020 - 00:49
 0
समर्थन मूल्य पर सरसों की खरीद में तुलाई में धोखाधड़ी
समर्थन मूल्य पर सरसों की खरीद में तुलाई में धोखाधड़ी

डीग भरतपुर

डीग -26 मई किसानों से समर्थन मूल्य पर सरसों और चना की खरीद की तुलाई में जीएसएस इकलेरा  के महमदपुर में संचालित खरीद केंद्र संचालक  द्वारा धोखाधड़ी कर प्रति बोरा 10 किलो अधिक सरसों लिए जाने का एक मामला प्रकाश में आया है ।इस आशय का ज्ञापन मंगलवार को पीड़ित किसानों द्वारा उपखंडअधिकारी डीग सौंपते हुए दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
उपखंड अधिकारी सुमन देवी ने के बी बी एसएस डीग के व्यवस्थापक को उक्त प्रकरण में वर्णित तथ्यों के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई कर  वस्तु स्थिति की रिपोर्ट तैयार कर अविलंब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
ज्ञापन में कहा गया है कि जीएसएस इकलेरा द्वारा 5 मई 2020 से गांव महमदपुर मैं समर्थन मूल्य पर सरसों ओर चना की खरीद की जा रही है जिसमें खरीद केंद्र संचालक द्वारा किसानों से धोखाधड़ी कर एक बोरे में निर्धारित 51 किलो दो सो ग्राम के स्थान पर 61 किलो की तुलाई कर प्रति बोरा करीब 10 किलो सरसों अधिक   ली जाकर गरीब किसानों को आर्थिक नुकसान पहुंचाया गयाहै।

डीग से पदम जैन की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow