गर्मियों के मौसम में मच सकता है पानी के लिए हाहाकार:वार्ड नंबर 24 में कुछ घरों में आज भी नहीं आई पानी की एक बूंद
उदयपुरवाटी के वार्ड नंबर 24 में कुछ घरों में आज भी नहीं आई पानी की एक बूंद --गर्मियों के मौसम में मच सकता है पानी के लिए हाहाकार : लोग सुबह सुबह पानी के लिए भटकते रहे इधर-उधर
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव )
जैसे-जैसे गर्मी का मौसम नजदीक आता जा रहा है वैसे वैसे ही पानी की समस्या एक विकराल रूप लेती जा रही है l कस्बे के अधिकांश वार्डो में पानी की सप्लाई ना के बराबर होती नजर आ रही है l कस्बे मैं काफी ऊंचाई पर पहाड़ की तलहटी में स्थित वार्ड नंबर 24 में पीने के पानी की समस्या पिछले कई वर्षों से चली आ रही है l बुधवार को भी वार्ड में कुछ घरों में पानी की एक बूंद भी नहीं आई जिसके कारण लोग पीने के पानी के लिए इधर-उधर भटकते रहे l वार्ड नंबर 24 में पीने के पानी की समस्या कोई नई बात नहीं है पिछले कई वर्षों से इस वार्ड में पानी की समस्या ने एक विकराल रूप ले रखा है l पानी की समस्या को लेकर यहां के लोगों ने कई बार स्थानीय जलदाय विभाग कर्मचारियों को भी अवगत करवाया लेकिन आज तक कोई समाधान नहीं निकला l जबकि आधे वार्ड में तो पानी की सप्लाई रोज होती है लेकिन आधे में 1 दिन छोड़कर एक दिन पानी की सप्लाई दी जा रही है वह भी पूरी नहीं हो पा रही है l वार्ड के लोगों का कहना है कि अगर आज ही पानी की यहां यह समस्या है तो आने वाले गर्मी के मौसम में तो पानी को लेकर या हाहाकार मच सकती है l वार्ड के लोगों ने बताया कि अगर शीघ्र पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया जाएगा l