दलेलपुरा के कैप्टन राम निवास ताखर बने जयपुर - दिल्ली वन्देभारत ट्रैन के उद्घाटन के विशिष्ट अतिथि
खेतड़ी (सुमेर सिंह राव)
दलेलपुरा के कैप्टन राम निवास ताखर आज वंदे भारत ट्रैन (जयपुर से नई दिल्ली) के उद्घाटन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए । अजमेर से नई दिल्ली वन्देभारत ट्रेन के उद्घाटन को यादगार बनाने के लिए , भूतपूर्व सैनिकों, वरिष्ठ नागरिकों व विद्यार्थियों को रेलवे द्वारा निशुल्क यात्रा का तोहफा दिया । इस क्रम में रेलवे व वेटरन सेल (भूतपूर्व सैनिक विभाग) जयपुर के विशेष निमंत्रण पर कैप्टन राम निवास ताखर इस पल के साक्षी बनकर जयपुर से दिल्ली तक विशिष्ट अतिथि के रूप में निःशुल्क यात्रा की । इसका उद्घाटन दिल्ली से प्रधानमंत्री जी द्वारा वर्चुअल हरिझंडी दिखाकर ओर जयपुर से विशेष कार्यक्रम में रेल मंत्री अश्विन वैष्णव ने हरीझंडी दिखाकर ट्रैन को रवाना किया । । ये ट्रेन पूर्णरूप से स्वचालित है और इसकी अधिकतम गति 130 किलोमीटर प्रति घंटे है जो जयपुर से दिल्ली 2 घंटे 30 मिंट में पहुँचेगी। ये ट्रैन देश मे बनी हुई 15 वी ट्रैन है जो पूर्णरूप से आधुनिक तकनीक की से सुसज्जित है जो भारत के विकास की गति को और ऊँचाई देगी। ये नए भारत की पहचान है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने इस के लिए भूतपूर्व सैनिकों , वरिष्ठ नागरिकों व विद्यार्थियों को निःशुल्क यात्रा के लिए चुना वार्ना आजतक तो देश मे वीआईपी कल्चर ही था जिसमे नेता या अधिकारी ही मुफ्त में यात्रा करते थे।
इस अवसर पर राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत , विधानसभाके प्रतिपक्ष नेता राजेन्द्र राठौड़, उपनेता सतीस पुनिया सहित राजस्थान के अनेक सांसद, विधायक व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।